
संजना जाटव (26) 18वीं लोकसभा में राजस्थान से सबसे कम उम्र की सांसद बनकर उभरी है।

इससे पहले संजना राजस्थान के कठूमर विधानसभा से चुनाव लड़ी, लेकिन महज 409 वोटों से हार गईं थी।

संजना शादीशुदा हैं, उनके दो बच्चे हैं। पति कप्तान सिंह पुलिस कांस्टेबल हैं।

संजना का शैक्षणिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत है। उन्होंने बीए एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है।

संजना दलित समाज से आती हैं। राजनीति में दिलचस्पी होने के कारण वह पढ़ाई के बाद ही इसमें सक्रिय हो गई।