बालिका पहाड़ी कस्बा निवासी है जो सोमवार को पहाड़ी के केसरी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा का पेपर देकर लौट रही थी। बदमाश पूर्व में ही विद्यालय के गेट के सामने रोड पर गाड़ी खड़ी कर वारदात की फिराक में खड़े थे।
बालिका शाम करीब 4.30 बजे पेपर देकर अपनी अन्य सहेलियों के साथ लौट रही थी। अपहरणकर्ताओं ने बालिका को जबरन उठाकर गाड़ी में पटक लिया। बालिका की अन्य सहेलियों व स्थानीय लोगों ने बालिका को ले जाने का विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी।
14 वर्ष की है बालिका
बालिका के शैक्षणिक कागजों के अनुसार बालिका की जन्मतिथि 2010 है। जिसकी उम्र 14 वर्ष है।गोपालगढ़ की तरफ ले गए बदमाश
आधा दर्जन बोलेरों सवार बदमाश बालिका का अपहरण कर गाड़ी को गोपालगढ़ कस्बे की तरफ ले गए।ससुरालवालों पर लगाया आरोप
नाबालिग के पिता ने ससुराल पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया है एक वर्ष पूर्व उसकी पुत्री का विवाह हो गया। जिसकी ससुराल गोपालगढ़ में है। शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते थे। तभी से उसकी पुत्री माता-पिता के पास रहती थी और पढ़ रही थी। सोमवार को उसकी नाबालिग पुत्री विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी।
जैसे ही वह पेपर देकर लौट रही थी तो स्कूल गेट के बाहर खड़े आधा दर्जन लोग कनपटी पर कट्टा लगाकर जबरन उठाकर ले गए। मौजूद लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग कर दी। पिता ने अपनी पुत्री के साथ गंभीर घटना घटने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें
बोरवेल में फंसी चेतना 18 घंटे से भूखी-प्यासी, 2 रेस्क्यू ऑपरेशन फेल, अब देसी जुगाड़ से निकालेंगे बाहर
इनका कहना है
पहाड़ी थाने में 2 नामजद सहित 4 अन्य के विरुद्ध अपहरण व फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है। बालिका व आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है।-गिर्राज मीणा, सीओ पहाड़ी