भरतपुर

स्वास्थ्य से नहीं अब समझौता….खाने को मिलेगा स्वच्छ व गुणकारी अन्न

खाद-बीज की गुणवत्ता से छेड़छाड़ की तो खैर नहीं…, -कृषि विभाग ने शुरू किया खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नित्रंणक अभियान, किसानों को मिलेंगे अच्छी गुणवत्ता के खाद व बीज

भरतपुरJun 13, 2023 / 09:12 pm

Gyan Prakash Sharma

स्वास्थ्य से नहीं अब समझौता….खाने को मिलेगा स्वच्छ व गुणकारी अन्न

भरतपुर. किसानों को समय पर उन्नत किस्म के खाद-बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया गया है। जिसके तहत टीम निजी एवं सहकारी कृषि आदान विक्रेताओं के परिसर और गोदामों का निरीक्षण करेगी। साथ ही खाद-बीज और कीटनाशकों की गुणवत्ता की जांच करेगी। निरीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी मिली तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खरीफ की फसल के दौरान किसान को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक दवाई, खाद-बीज उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। संभाग के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में जांच के लिए 99 टीमें बनाई गई हैं। जिन्होंने निरीक्षण शुरू कर दिया है। इस निरीक्षण के दौरान खाद-बीज व कीटनाशक विक्रेताओं के यहां जांच की जाएगी और कोई कमी मिली तो नोटिस जारी करने व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह जांच होगी
कृषि आदान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण के दौरान खाद-बीज व कीटनाशक का स्टॉक देखा जाएगा। उनके नमूने लिए जाएंगे। डेली बैलेंस, मूल्य की सूची आदि की जांच की जाएगी। यदि इस दौरान कोई कमी मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अलवर में बीज में घटिया क्वालिटी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की गई है।
संभाग में बनाई 99 टीमें
यह जांच अभियान 5 जून से शुरू हुआ है, जो 7 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए संभाग में कुल 99 टीमें बनाई गई हैं। जिनमें अलवर में 24, भरतपुर में 26, धौलपुर में 15, करौली में 15 एवं सवाई माधोपुर में 19 टीमें बनाई गई हैं। जो एक महीने तक निरीक्षण करेंगे।
वर्ष 2023-24 में कृषि आदान लक्ष्य
जिला बीज उर्वरक कीटनाशक रसायन
अलवर 525 610 95
भरतपुर 320 370 50
धौलपुर 200 230 40
करौली 225 260 50
सवाई
माधोपुर 305 350 60
कुल 1575 1820 325
……………………
गत वर्ष इतने मामले दर्ज हुए
अलवर में 26, भरतपुर में नौ, धौलपुर में 16, करौली में 4 और सवाई माधोपुर में 16 सहित कुल 76 मामले दर्ज हुए थे।
किसान यहां कर सकते हैं शिकायत
कृषि के अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह के अनुसार किसान को यदि खाद-बीज या कीटनाशक दवाइयों में कोई कमी मिले। ज्यादा रेट मिले या बिल नहीं मिले। अधिक मूल्य पर कृषि आदान मिल रहे हो या गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत हो तो नजदीकी कृषि कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के साथ ही कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई लापरवाही सामने आए तो कृषि सहायक निदेशक और संयुक्त निदेशक कार्यालय का भी सम्पर्क कर सकते हैं।
खाद-बीज की गुणवत्ता में..
2475 किलो बीज नष्ट किया
पांच जून से शुरू किए गए इस निरीक्षण अभियान के दौरान अभी तक संभाग में 2475 किलो बीज घटिया गुणवत्ता का मिला, जिसे नष्ट किया गया है। साथ ही अभी तक अलवर जिले में 68, भरतपुर में 20, करौली में 18 और सवाई माधोपुर में 5 सहित कुल 111 नमूने लिए गए हैं।
……………..

Hindi News / Bharatpur / स्वास्थ्य से नहीं अब समझौता….खाने को मिलेगा स्वच्छ व गुणकारी अन्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.