भरतपुर

Bhratpur News: कोतवाल ने व्यापारी को पीटा, विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

Market Shutdown: एक घंटे तक एसपी का इंतजार, नहीं पहुंचे तो व्यापारियों ने शुरू किया धरना। कोतवाल ने व्यापारियों को थाने में बंद कर पीटने की दी धमकी।

भरतपुरNov 04, 2024 / 04:13 pm

rajesh dixit

कोतवाल ने व्यापारियों को थाने में बंद कर पीटने की धमकी के बाद भरतपुर के बाजार बंद

भरतपुर. शहर के कुम्हेर गेट के पास कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी व व्यापारी के बीच छिटपुट विवाद ने हंगामा करा दिया। मामला सिर्फ सभी चौराहों पर दीपावली पर चौपहिया वाहनों को बाजार में घुसने से रोकने के लिए खंभों से चैन बांधने का है। व्यापारी ने पुलिसकर्मियों के सामने उन सभी चैन को हटाने के लिए बात कही थी।
इससे पुलिस व व्यापारी के बीच झड़प हो गई। एसएचओ ने व्यापारी की पिटाई कर डाली। समझाइश कराने पहुंचे एडिशनल एसपी ने भी पुलिस का बचाव किया तो व्यापारी आक्रोशित हो गए। इससे विवाद और बढ़ गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे व्यापारी मुकेश का पुलिसकर्मियों से चैन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इससे पुलिसकर्मी नाराज हो गए। इतने में ही एसएचओ ने आकर व्यापारी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर डाली। व्यापारी को दुकान से बाहर निकाला और कोतवाली थाने ले गए।
इसका विरोध करने पर पान विक्रेता पंडित के साथ भी अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलते ही जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, नरेंद्र गोयल समेत व्यापारी एकत्रित हो गए और कोतवाली थाने के सामने विरोध व्यक्त किया, लेकिन एसएचओ ने व्यापारियों के साथ अभद्रता कर दी।
यह भी पढ़ें

Dry Days: राजस्थान में नवम्बर में यहां चार दिन रहेगा सूखा दिवस, नहीं बिकेगी शराब

इससे आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। साथ ही धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने करीब एक घंटे तक पुलिस के उच्च अधिकारियों के आने का इंतजार किया। एक घंटे बाद पहुंचे एडिशनल एसपी भी व्यापारियों के सामने बात रखने में असफल नजर आए।
यह भी पढ़ें

Public holidays: राजस्थान में यहां 5 व 14 नवम्बर को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज व सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Hindi News / Bharatpur / Bhratpur News: कोतवाल ने व्यापारी को पीटा, विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.