भरतपुर

Weather Alert: अगले 3 घंटे के लिए इन जिलों में आई बारिश की चेतावनी, IMD ने दे दिया येलो अलर्ट

Bharatpur Hindi Weather News: IMD का कहना है कि 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा ऐसे में घने कोहरे और बारिश का दौर फिर शुरू होगा, जिससे सर्दी बढ़ेगी।

भरतपुरJan 06, 2025 / 09:09 am

Akshita Deora

IMD Yellow Alert: मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए दौसा, अलवर और भरतपुर जिलों में कहीं-कही पर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। IMD का कहना है कि 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा ऐसे में घने कोहरे और बारिश का दौर फिर शुरू होगा, जिससे सर्दी बढ़ेगी।
हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जिले में जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। बीते 10 दिनों की बात करें तो अधिकतम तापमन 11.7 से 20 डिग्री व न्यूनत तापमान 5.8 से 12.7 डिग्री के बीच पेंडुलम की तरह घूम रहा है। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का नौ तक अवकाश घोषित किया है। पिछले दो दिनों से सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ से हो गए हैं, जिससे ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है। शाम ढलते ही घना कोहरा छाने लगता है। सुबह 11 बजे तक भी दृश्यता मात्र 15-20 मीटर तक की रह पाती है। मौसम विभाग की मानें तो 3 दिन बाद बारिश की संभावना भी बन रही है।

बीते 10 दिन के तापमान पर एक नजर


तारीख – अधिकतम – न्यूनतम

27 दिसंबर – 20.0 – 12.5

28 दिसंबर – 16.3 – 12.7

29 दिसंबर – 15.5 – 11.0
30 दिसंबर – 11.7 – 8.3

31 दिसंबर – 12.8 – 10.5

1 जनवरी – 16.5 – 8.7

2 जनवरी – 16.0 – 5.8

3 जनवरी – 18.0 – 6.2
4 जनवरी – 13.3 – 8.5

5 जनवरी – 14.8 – 8.9

Hindi News / Bharatpur / Weather Alert: अगले 3 घंटे के लिए इन जिलों में आई बारिश की चेतावनी, IMD ने दे दिया येलो अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.