वहीं भरतपुर की बात करें तो विदा लेते दिसम्बर माह में सर्दी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। पिछले दो दिन से बढ़े कोहरे ने हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थाम दी है। वहीं सुबह तेज सर्दी के बीच लोग घरों में कैद नजर आ रहे हैं। सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम में पिछले दो दिन से खासी सर्दी बढ़ गई है। शाम सर्दी में लिपटी नजर आ रही है। वहीं सुबह घना कोहरा लेकर आ रही है। ऐसे में लोग सर्दी से कंपकंपाते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद निकल रही सहमी-सहमी सी धूप लोगों को कुछ राहत दे रही है। दिन की धूप लोगों को खूब सुहाने लगी है। हालांकि शाम होते ही सर्दी के तेवर फिर से तीखे हो रहे हैं। सुबह घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें