थाना प्रभारी अर्पण चौधरी ने बताया कि पुलिस व खनिज विभाग को कई दिनों से दाहिना गांव के निकट खनन क्षेत्र में अवैध खनन होने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर अलसुवह मय जाप्ते व खनिज विभाग के फोरमैन संजूसिंह के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाईकी गई।
कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गए। वहीं अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन को पुलिस जब्त कर थाने पर ले आई। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होने पर घाटौली व मैरथा खनन क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।