भरतपुर

रुपवास में अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई, खननकर्ता मौके से भागे

क्षेत्र के गांव दाहिना के निकट हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने पर खनिज व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन मशीन जब्त कर लिया। वहीं अवैध खननकर्ता मौके का लाभ उठाकर भाग गए।

भरतपुरNov 19, 2016 / 01:03 pm

क्षेत्र के गांव दाहिना के निकट हो रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने पर खनिज व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन मशीन जब्त कर लिया। वहीं अवैध खननकर्ता मौके का लाभ उठाकर भाग गए।
थाना प्रभारी अर्पण चौधरी ने बताया कि पुलिस व खनिज विभाग को कई दिनों से दाहिना गांव के निकट खनन क्षेत्र में अवैध खनन होने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर अलसुवह मय जाप्ते व खनिज विभाग के फोरमैन संजूसिंह के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाईकी गई।
कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गए। वहीं अवैध खनन कर रही पोकलेन मशीन को पुलिस जब्त कर थाने पर ले आई। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होने पर घाटौली व मैरथा खनन क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया।

Hindi News / Bharatpur / रुपवास में अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई, खननकर्ता मौके से भागे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.