भरतपुर

अवैध विस्फोटक…40 सेकंड और यूं उड़ा दिया पहाड़!

-खननमाफिया का खेल… एनसीआर में कागजी प्रतिबंध, 40 सेकंड में पहाड़ धराशाही
-पहाड़ी के नांगल में अवैध खनन का वीडियो आया सामने

भरतपुरDec 21, 2024 / 10:09 am

Meghshyam Parashar

डीग जिले के पहाड़ी में एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू ग्रेप-4 के बाद भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहाड़ी के नांगल में कथित खसरा नंबर 162 में अवैध विस्फोटक सामग्री के माध्यम से विस्फोट करने का मामला सामने आया है। अवैध खनन के इस खेल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। बताते हैं कि वीडियो नांगल में खसरा नंबर 162 का बताया गया है, जो कि अवैध खनन की श्रेणी में आता है। पिछले काफी समय से रसूखदार खननमाफिया की ओर से यहां अवैध खनन किया जा रहा है। वीडियो खनिज विभाग के मुख्यालय व पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद हडक़ंप मच गया। कुछ अधिकारियों ने मौका स्थल का मुआयना भी कराया, लेकिन इसके बाद भी बोलने से बचते नजर आए। जानकारों का कहना है कि इसी स्थान पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों की ओर से सिर्फ कागजी कार्रवाई दिखाकर इतिश्री कर दी जाती है। बड़ी बात यह भी है कि इतनी सख्ती का दावा करने के बाद भी खननमाफिया गिरोह के पास अवैध विस्फोटक सामग्री का पहुंचना भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
हकीकत यह… कागजों में पैनल्टी, विभाग ने साधी चुप्पी

हर बार अवैध खनन का मामला सामने आने के बाद पहले तो खनिज विभाग के अधिकारी उसे मानने से ही इंकार कर देते हैं, लेकिन जब जांच के बाद पुष्टि हो जाती है तो खननमाफिया को बचाने का खेल शुरू हो जाता है। मामला यहां तक ही नहीं रुकता, खननमाफिया को बचाने के इस खेल में खनिज विभाग से लेकर प्रशासन व पुलिस का भी पूरा सहयोग मिलता है। यही कारण है कि भले ही खनिज विभाग की ओर से कागजों में अवैध खनन के नाम पर पैनल्टी लगा दी जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा ही किया जाता है।
बगैर नियमों के खोल दिए सीज स्टोन क्रसर

एनसीआर में पाबंदी के बाद भी संचालित करने पर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से पहाड़ी, वैर-भुसावर के कुछ स्टोन क्रसरों को सीज किया था, लेकिन एक बार पाबंदी हटते ही अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर उन्हें खोल भी दिया। बताते हैं कि यह सारा खेल रसूख के दबाव में किया गया। जबकि नियमों के तहत यह है कि कोई भी सीज की कार्रवाई होने के बाद भी बगैर मुख्यालय की स्वीकृति के बाद ऐसा नहीं किया जा सकता है, लेकिन यहां अधिकारियों ने नियमों को तोड़ते हुए स्टोन क्रसर्स पर खूब मेहरबानी बरती है।

Hindi News / Bharatpur / अवैध विस्फोटक…40 सेकंड और यूं उड़ा दिया पहाड़!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.