जनसुनवाई में पानी-बिजली की समस्याएं सबसे ज्यादा भरतपुर. पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया तथा अन्य के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम के सफाई कार्मिकों ने अपनी मांगों के संबंध में राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। इस पर पर्यटन मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को उपयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुराने बिजलीघर के पास रहने वाले अशोक कुमार ने मकान का पट्टा दिलवाने की मांग की। इस पर पर्यटन मंत्री ने सभी पात्रों को नियमानुसार पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। रणजीत नगर निवासी महेश चन्द शर्मा ने अपने मकान के सामने से गुजर रही 11 केवी लाइन को शिफ्ट करवाने, पुराने पोल हटवाने की मांग की, इस पर पर्यटन मंत्री ने नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिला मुख्यालय के वार्ड 43 में आम रास्ते व सैंता में सरकारी डिस्पेंसरी से अतिक्रमण हटवाने की मांग पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, डीग नगरपालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया, कुम्हेर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डीएम (सिटी) रघुनाथ, एडीएम(प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, डीग व कुम्हेर एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।