भरतपुर

केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां पर पति की मौत, दुःख में पत्नी की मददगार रही मुस्लिम महिलाएं

Kedarnath Temple Accident: कस्बे के केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय एक ब्रज यात्री की मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी सीढ़ियों पर ही विलाप करने लगी।

भरतपुरAug 07, 2023 / 01:34 pm

Nupur Sharma

भरतपुर/कामां @ पत्रिका। Kedarnath Temple Accident: कस्बे के केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय एक ब्रज यात्री की मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी सीढ़ियों पर ही विलाप करने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने शव को कामां अस्पताल में पहुंचाया। वहीं अस्पताल में उपस्थित मुस्लिम समाज की महिलाओं ने विलाप करती पत्नी को सांत्वना देकर शांत कराया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवार को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें

नए जिले के कलेक्ट्रेट भवन बनने से पूर्व आस—पास की जमीनें हुई बेशकीमती, रसूखदार खरीद रहे हैं जमीनें

कामां थाने के एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि रविवार को ब्रज परिक्रमा कर रहे एमपी के सागर जिला के खुरई तहसील गांव तेवरी निवासी मुन्ना लाल पुत्र इमरत सिंह 50 वर्षीय की मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय मौत हो गई। मृतक की पत्नी रामसखी ने बताया कि 3 अगस्त को जन्मभूमि से अपने 15 अन्य साथियों के साथ ब्रज परिक्रमा शुरू की थी। परिक्रमा करते हुए केदारनाथ मंदिर पर पहुंच गए, जहां मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक से तबीयत खराब हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मेडिकल टीम को बुलाया और एंबुलेंस से कामां अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

सीढ़ियों को आराम करते हुए रुकरुक कर चढ़े यात्री : बीसीएमएचओ डॉ.केडी शर्मा ने बताया कि परिक्रमा के दौरान यात्री आराम नहीं करते हैं। इस कारण हृदय की धड़कन तेज हो जाती है। ऑक्सीजन लेवल ऊंचाई पर चढ़ने से कम होता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में शख्स ने On Camera 80 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी, वीडियो वायरल

मुख्य रूप से मौत का कारण हार्ड अटैक या दिल का काम नहीं करना होता है। ब्रज यात्रियों को मंदिर की 320 सीढ़ियां चढ़ते समय बीच-बीच में आराम करना चाहिए। इससे ऑक्सीजन लेवल सही रहे। जानकारी के अनुसार ऐसे मौतें पूर्व में भी कई बार हो चुकी हैं जिनसे लोगों को सतर्कता होने की आवश्यकता है।

Hindi News / Bharatpur / केदारनाथ मंदिर की सीढ़ियां पर पति की मौत, दुःख में पत्नी की मददगार रही मुस्लिम महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.