700 रुपए नहीं बल्कि 2500 रुपए है निगम का व्यय एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ऐसे किसी भ्रमण पर जो कि राज्य की राजधानी तक हो उसके लिए 700 रुपए प्रति भत्ता पार्षदों को मिलता है। इसमें भोजन व रहना शामिल होता है। अन्य राज्य के लिए 2500 रुपए प्रति पार्षद प्रतिदिन का भत्ता नियम अनुसार मिलना बताया गया है। इसके लिए पूरा व्यय का हिसाब देना होता है। व्यय भले ही कितना भी हो लेकिन भुगतान 2500 रुपए का ही किया जाएगा। हालांकि जानकारी की तो सामने आया कि चंडीगढ़ के जीरकपुर में पार्षद जिस होटल में रुके हुए हैं वहां एक कमरे का किराया 2800 रुपए हैं। इसमें सुबह का नाश्ता व शाम का भोजन शामिल है। नगर निगम ने वहां होटल में 15 कमरे बुक किए हैं।