भरतपुर

हनी ट्रेप: झूठे मुकदमे का भय दिखाकर दंपती ने कोचिंग संचालक से ठगे ढाई लाख, आरोपी कोचिंग में करता था कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी

पुलिस थाना कोतवाली में एक कोचिंग संचालक की ओर से एक दंपती के खिलाफ हनी ट्रेप कर बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देकर तथा डरा-धमका कर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है।

भरतपुरDec 16, 2023 / 03:43 pm

Nupur Sharma

पुलिस थाना कोतवाली में एक कोचिंग संचालक की ओर से एक दंपती के खिलाफ हनी ट्रेप कर बदनाम करने एवं जान से मारने की धमकी देकर तथा डरा-धमका कर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें

आज से मांगलिक कार्यों पर विराम, नए साल में दिखाई देगी बैंड, बाजा और बारात की रौनक

दर्ज रिपोर्ट में कुलदीप चतुर्वेदी निवासी जघीना हाल गिर्राज कॉलोनी ने कहा है कि उसके जयंती नगर के कोचिंग पर उसने तिलक नगर निवासी एक युवक को कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नौकरी दे रखी थी। उसकी पत्नी किसी न किसी बहाने से कोचिंग पर आया करती थी। उसने चालाकी से मुझसे नजदीकियां बढ़ा लीं। मेरे साथ उसने कुछ फोटो एवं वीडियो आदि अपने मोबाइल में शूट कर लिए। कुछ माह पहले उसके पति को किसी फर्जकारी के मामले में पुलिस पकड़ कर ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान महिला आए दिन इमोशनल होकर उसे अपनी दुखभरी कहानी बताकर सामान एवं पैसा आदि लेती रही।

यह भी पढ़ें

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत परीक्षा-2022 में आयोग ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, 5 लाख रुपए में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी गिरफ्तार

उसका पति जब जेल से रिहा हो गया तो मुझे कोचिंग पर आकर धमकाया कि मेरी पत्नी के साथ अश्लील फोटो व वीडियो मेरे पास हैं। या तो मुझे 20 लाख रुपए दे दो, वरना पत्नी के साथ वाले फोटो व वीडियो वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देंगे। एससी एक्ट के तहत तहत तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस में फंसा देंगे। यदि पैसा नहीं दिए तो तुम्हें जान से मार देंगे। इससे मैं डर गया और डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। गनीमत यह रही कि मेरी जान बच गई, लेकिन आरोपियों को फिर भी रहम नहीं आया। वे बीते दो माह से लगातार धमका रहे हैं। आरोपियों ने वीडियो वायरल कर बदनाम करने का भय दिखा कर आरोपियों ने मेरे से ढाई लाख रुपए की रकम ऐंठ ली है। काफी पैसा अपने और रिश्तेदारों के खाते में डलवा लिए हैं। इसके बाद भी आए दिन धमका रहे हैं। एएसआई प्रमेश कुमार ने बताया कि पीडित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Bharatpur / हनी ट्रेप: झूठे मुकदमे का भय दिखाकर दंपती ने कोचिंग संचालक से ठगे ढाई लाख, आरोपी कोचिंग में करता था कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.