भरतपुर

Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में आगामी 2 घंटों के भीतर बारिश की संभावना

Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई

भरतपुरOct 24, 2024 / 05:14 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में फिलहाल मानसून का दौर कमजोर पड़ गया है। शुक्रवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर ही मेघ मेहरबान हुए। अन्य जगहों पर तपिश के साथ ही उमस से लोग परेशान रहे। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और कोटा जिलों में कहीं कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग व आसपास के कुछ भागों में मध्यम से तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के आंधी बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है।

यहां हुई भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही थी, वह शुक्रवार को उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। इससे अगले दो-तीन दिन राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। 16 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन मध्य भारत की तरफ शिफ्ट हो सकती है,जिससे मानसून फिर प्रदेश में सक्रिय होगा।

झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

वहीं चूरू के तारानगर क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद क्षेत्र में दो दिनों से पड़ रही तेज धूप, गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद कस्बे के रोडवेज स्टैंड मार्ग, अंबेडकर सर्किल, सात्युं बस स्टैंड सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। इन मार्गों पर स्थित दुकानों के आगे बरसाती पानी भरने से दुकानदार दिन भर दुकान नहीं खोल पाए। वहीं कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ा। तहसील के कई गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश से किसानों में खुशी है। जिन किसानों ने खेतों में अभी बुवाई नहीं की वे भी बारिश के बाद अपने खेतों में बुवाई कार्य में लग गए। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे फिर झमाझम बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

सावधानः किसी भी वक्त शुरू हो सकता है तूफानी बारिश का दौर, इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का बड़ा अलर्ट जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / Heavy Rain Alert: राजस्थान के कई जिलों में आगामी 2 घंटों के भीतर बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.