यहां हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में
बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर से होकर गुजर रही थी, वह शुक्रवार को उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई। इससे अगले दो-तीन दिन राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। 16 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन मध्य भारत की तरफ शिफ्ट हो सकती है,जिससे मानसून फिर प्रदेश में सक्रिय होगा।
झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
वहीं चूरू के तारानगर क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद क्षेत्र में दो दिनों से पड़ रही तेज धूप, गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद कस्बे के रोडवेज स्टैंड मार्ग, अंबेडकर सर्किल, सात्युं बस स्टैंड सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। इन मार्गों पर स्थित दुकानों के आगे बरसाती पानी भरने से दुकानदार दिन भर दुकान नहीं खोल पाए। वहीं कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान भी उठाना पड़ा। तहसील के कई गांवों में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश से किसानों में खुशी है। जिन किसानों ने खेतों में अभी बुवाई नहीं की वे भी बारिश के बाद अपने खेतों में बुवाई कार्य में लग गए। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे फिर झमाझम बारिश हुई।