भरतपुर

Bharatpur News : युवक ने कसी फब्तियां, युवती ने मनचले को थप्पड़ और जूतों से जमकर पीटा

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में फब्तियां कसने पर एक युवती ने मनचले की जमकर धुनाई कर डाली। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पहले युवक ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन युवती ने उसे पकड़ लिया।

भरतपुरJan 10, 2025 / 09:04 pm

Kamlesh Sharma

भरतपुर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में फब्तियां कसने पर एक युवती ने मनचले की जमकर धुनाई कर डाली। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पहले युवक ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन युवती ने उसे पकड़ लिया।
युवती ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। आठ जनवरी को सुबह करीब नौ बजे जब वह पैदल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक लड़का आया और उस पर फब्तियां कसते भागने लगा। रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उसे घटना के बारे में बताया। बाइक सवार के साथ उस लड़के का पीछा किया और उसे गोवर्धन गेट पर पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग गया।
साइकिल सवार युवक का पीछा करते देख राहगीरों ने साइकिल सवार युवक को पकड़ा लिया। वहां पर पहुंची और उसने युवक की थप्पड़ और जूतों से जमकर पिटाई कर दी। जब युवती युवक की पिटाई कर रही थी तो युवक उसको बहन जी कहते हुए माफी मांगने लगा।
युवक कहने लगा कि मैंने कुछ नहीं कहा, मेरे से गलती हो गई। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ लगा दिए। हालांकि घटना के संबंध में थाने में कोई परिवाद नहीं दिया गया है।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News : युवक ने कसी फब्तियां, युवती ने मनचले को थप्पड़ और जूतों से जमकर पीटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.