22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृपाल जघीना हत्याकांड : गैंगस्टर कुलदीप को गोवा जाते समय दबोचा, चार साथी भी गिरफ्तार

- जमीनी विवाद एवं वर्चस्त की लड़ाई को लेकर की हत्या

3 min read
Google source verification
कृपाल जघीना हत्याकांड : गैंगस्टर कुलदीप को गोवा जाते समय दबोचा, चार साथी भी गिरफ्तार

कृपाल जघीना हत्याकांड : गैंगस्टर कुलदीप को गोवा जाते समय दबोचा, चार साथी भी गिरफ्तार

भरतपुर . कृपाल सिंह जघीना की 4 सितम्बर की रात को जघीना गेट पर गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना को पुलिस ने गोवा जाते समय धर दबोचा। कुलदीप के साथ अन्य चार जनों को भी गिरफ्तार किया है। कुलदीप जघीना एवं कृपाल जघीना में वर्चस्त की लड़ाई थी। काली की बगीची पर जमीन को लेकर दोनों में ठन गई थी। इस पर कुलदीप सहित अन्य आरोपियों ने कृपाल पर घर जाते समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) को सूचना मिली कि आरोपी दो अलग-अलग टीमों में देश के अलग-अलग हिस्सों में फरारी काटने के लिए छिपे हुए हैं। इस पर उपाध्याय के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। इनमें से एक टीम सीआई हिमांशु सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के लिए रवाना हुई। यहां तकनीकी सूचना के आधार पर दबिश दी गई। यहां से पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर पूछताछ कीए जिनसे कुलदीप ने मुलाकात की थी। इसमें पता चला कि आरोपी कुलदीप एवं उसके साथी इंदौर में एक दिन पहले आए थे। यहां उन्होंने एक कार की व्यवस्था की और फरारी काटने के लिए गोवा रवाना हो गए। आरोपियों के ठिकानों की टेक्नीकल सूचना और स्थानीय मुखबिरी के आधार पर टीमें इनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना हुईं। आरोपी इंदौर से काफी दूर निकल गए। इस पर आईजी गौरव श्रीवास्तव एवं एसपी श्याम सिंह ने महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस से संपर्क साधकर सहयोग मांगा। इस पर कोल्हापुर की एक टीम ने सीआई हिमांशु की टीम को सहयोग दिया। इस पर पुलिस ने गैंगस्टर कुलदीप व उसके साथियों को गोवा पहुंचने से कुछ ही घंटों पहले दबोच लिया। आरोपियों को पकडऩे की सूचना पर आईजी एवं एसपी ने थाना उद्योग नगर प्रभारी महेन्द्र कुमार राठी को कोल्हापुर रवाना किया। इसके बाद आरोपियों को रविवार को भरतपुर लाया गया। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मृतक कृपाल सिंह जघीना के भाई सत्यवीर सिंह पुत्र रामभरोसी निवासी तीन थोक जघीना ने कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो निवासी नगला खंगर हाल निवासी रूंधिया नगर भरतपुर व उसका भाई हरपाल पुत्र वीरो निवासी नगला खंगर हाल निवासी रूंधिया नगर, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर, शेरसिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश निवासी जघीना, मौना पुत्र केशव सैंथरा, सुधांशु गौड पुत्र अजय निवासी वासन गेट भरतपुर, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर निवासी एसटीसी कॉलोनी भरतपुर व इनके साथ 8 -10 अन्य के खिलाफ कृपाल की हत्या करने का मामला 5 सितम्बर को दर्ज कराया था।

इस वजह से ठनी दोनों में दुश्मनी

एएसपी ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शहर में काली की बगीची शीशम रोड पर बड़े भूखंड पर कृपाल जघीना एवं कुलदीप जघीना में विवाद चल रहा था। कुलदीप इस जमीन पर निर्माण करा रहा था, जबकि कृपाल ने इस पर स्टे ले लिया था। इसके बाद दोनों में ठन गई और दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। इस भूखंड पर सेटलमेंट कर सभी जमीन से जुड़े लोगों को निकालकर कुलदीप जघीना इस बेशकीमती जमीन को खरीदकर करोड़ों रुपए का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था। कृपाल सिंह के स्टे लेने पर दोनों में विवाद हो गया। इस पर कुलदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ उसकी गाड़ी को रोककर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कृपाल की हत्या कर दी।

यह आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह जघीना उर्फ गौरू (28) पुत्र कुंवरजीत निवासी चार थोक जघीना, विश्वेन्द्र सिंह (28) पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी गांव पाली पुलिस थाना हलैना हाल शास्त्री नगर भरतपुर, राहुल (28) पुत्र परमवीर सिंह निवासी तीन थोक जघीना, विजयपाल सिंह उर्फ भूरा (28) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नगला खंगर उवार उद्योग नगर तथा प्रभाव सिंह उर्फ भोला (22) पुत्र महावीर सिंह निवासी चार थोक जघीना को गिरफ्तार किया है। इनमें से पुलिस ने कुलदीप, विजयपाल एवं प्रभाव पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब तक इस हत्याकांड में आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल

अनिल कुमार मीना एएसपी मुख्यालय भरतपुर, बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त ग्रामीण, सतीश वर्मा वृत्ताधिकारी शहर, रामनाथ सीआई मथुरा गेट, हिमांशु सिंह सीआई कुम्हेर, महेन्द्र सिंह सीआई उद्योग नगर, अरुण सिंह सीआई सेवर, राजेन्द्र कुमार शर्मा सीआई अटलबंद, विनोद कुमार मीणा सीआई चिकसाना, रामकिशन यादव सीआई कोतवाली, देवरावर सिंह भाटी डीएसटी प्रभारी, गणपतराम सीआई मथुरा गेट, विशम्भर सिंह सीआई लखनपुर एवं रामवीर सिंह एएसआई इंचार्ज साइबर सेल शामिल रहे।

गाड़ी पलटी, दो कांस्टेबल चोटिल

बदमाशों को गिरफ्तार कर ला रही पुलिस की गाड़ी मध्यप्रदेश के मुरैना के पास पलट गई। इसमें दो कांस्टेबल चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार भरतपुर से पहुंची गाड़ी में बदमाशों को लाया जा रहा था, जबकि बदमाशों के पास जो गाड़ी थी उसे पुलिस के दो कांस्टेबल ला रहे थे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का सस्पेंशन खराब था। इसके चलते वह मुरैना के पास पलट गई। इसमें कांस्टेबल जगदीश एवं एक अन्य घायल हो गए, जिनका उपचार कराया गया। अब वह ठीक हैं। बदमाशों को लाने वाली टीम में सीआई हिमांशु सिंह के साथ कांस्टेबल अजब सिंहए जगदीश सिंहए दिनेश एवं जगदीश सिंह शामिल रहे।