भरतपुर

आगरा व तिजारा में ठगी कर चुकी गैंग, दूसरी फर्जी दुल्हन भी गिरफ्तार

आगरा व तिजारा में ठगी कर चुकी गैंग, दूसरी फर्जी दुल्हन भी गिरफ्तार, डेढ़ माह पहले गांव हथैनी में परिजनों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हुई थी फरार

भरतपुरDec 22, 2019 / 10:10 pm

Meghshyam Parashar

आगरा व तिजारा में ठगी कर चुकी गैंग, दूसरी फर्जी दुल्हन भी गिरफ्तार

भरतपुर. चिकसाना थाने के गांव हथैनी में ससुरालीजनों को जहरीला पदार्थ खिलाकर माल बटोर भागी दोनों लुटेरी दुल्हनों की गैंग अलवर जिले के तिजारा व उत्तरप्रदेश के आगरा में भी ठगी कर चुकी है। वहां भी गैंग ने फर्जी शादी कर करीब १० लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी। इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन ससुरालीजनों को जहरीला पदार्थ खिलाकर भाग जाती थी। पुलिस ने एक और फर्जी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। अब गैंग से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने किस राज्य में किसे शिकार बनाया है। ताकि और मामलों को भी जोड़ा जा सके। जानकारी के अनुसार १४ नवंबर २०१९ को अमरसिंह पुत्र रामकिशन जाट निवासी हथैनी थाना चिकसाना ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि उसके भाई रमेश उर्फ भूरा व नाहरसिंह की शादी सीमा व शिवानी निवासी बरेली यूपी के साथ आठ नवंबर २०१९ को संतोष यादव निवासी बरेली के मार्फत हुई थी। इसमें दुल्हन शादी के बाद गांव हथैनी में रह रहीं थीं। १३ नवंबर की रात्रि को दोनों दुल्हनें चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर घरवालों को पिला कर बेहोश कर घर से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गई थी। इस संबंध में थाने पर मामला दर्ज किया गया था। आरोपिया की पतारसी व गैंग को ट्रेस करने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को बरेली यूपी रवाना किया गया। जिन्होंने भारी प्रयास व साइबर सैल से मदद ली जाकर गैंग को ट्रेस किया व जगह-जगह दबिश दी जाकर शादी में फर्जी दुल्हन बनी दूसरी महिला अंजली उर्फ सीमा उर्फ ममता पत्नी त्रिलोकसिंह यादव उम्र 30 साल निवासी भगतसिंह कॉलोनी बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा स्थाई निवासी गांव सजौती थाना अलोली जिला खगडिय़ा विहार हाल निवासी बरेली उप्र को बरेली से गिरफ्तार किया। पुलिस करीब 10 घंटे तक उसके घर के सामने छिपकर इंतजार करती रही, जैसे ही फर्जी दुल्हन आई तो उसे गिरफ्तार किया गया।
अब आभूषण व नकदी बने हुए हैं पहेली

ऐसे मामलों में अक्सर पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाता है, लेकिन आभूषण व नकदी की बरामदगी पहेली बनी रहती है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। इससे सोने-चांदी के जेवरातों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। गैंग के मुखिया संतोष व श्रीपाल एवं दुर्गा की तलाश की जा रही है। फर्जी दुल्हन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह तिजारा जिला अलवर व आगरा उप्र में भी फर्जी दुल्हन बनी थी।

Hindi News / Bharatpur / आगरा व तिजारा में ठगी कर चुकी गैंग, दूसरी फर्जी दुल्हन भी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.