भरतपुर

भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, फिल्मी अंदाज में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां; मोटर गैराज में लगाई आग

Bharatpur Crime News: पुलिस को सूचना मिली कि बयाना शहर के रिलायन्स पेट्रोल पम्प के आगे फायरिंग की घटना हुई है।

भरतपुरJan 06, 2025 / 08:45 am

Alfiya Khan

बयाना। बयाना-हिण्डौन रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और फायरिंग व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। एक पक्ष के जैनेन्द्र ने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउण्ड फायर कर दिए और 12 बोर बंदूक से भी फायरिंग की।
फायरिंग के फोटो व वीडियो सामने आए हैं, इसमें आरोपी बन्दूक और पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। बयाना के एडिशनल एसपी हरीराम कुमावत ने बताया कि रविवार दोपहर 3.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बयाना शहर के रिलायन्स पेट्रोल पम्प के आगे फायरिंग की घटना हुई है।
पेट्रोल पंप के सामने खसरा नम्बर 2392 की 1000 वर्गमीटर एवं 2393 की जमीन को लेकर कस्बा बयाना के अम्बा सिनेमा के पास निवासी भागसिंह सूपा और गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के थाना डांग निवासी किसान समन्दर गुर्जर के बीच करीब डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। जिस पर पहले भी तनाव के हालात बने हैं।
यह भी पढ़ें

मैं निर्दोष हूं! आरोपी छात्र ने SP से लगाई गुहार, कहा- पुलिस को 80 हजार रुपए नहीं दिए तो पहनाई हथकड़ी

एसडीएम दीपक मित्तल के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम गठित कर दो दिन पहले शुक्रवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और नायब तहसीलदार अंकुर जैन व राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश की थी। जमीन को चिन्हित कर दिया गया था। इस पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई थी।
रविवार को जब किसान समन्दर गुर्जर जमीन पर निर्माण कराने के लिए पहुंचा तो भागसिंह पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जुबानी जंग हो गई। जबकि समन्दर पक्ष का कहना है कि मुकदमा दर्ज कराने की नीयत से आग भागसिंह पक्ष के लोगों की ओर से लगाई गई है। इस दौरान जैनेन्द्र पुत्र भागसिंह हाथ में लाइसेंसी पिस्टल लिए नजर आया।
यह भी पढ़ें

17 वर्षीय स्कूली छात्रा फंदे से लटकी, शव के पास मोबाइल व पायजेब मिली, हत्या या आत्महत्या? पुलिस तलाश रही सुराग

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, फिल्मी अंदाज में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां; मोटर गैराज में लगाई आग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.