पहाड़ी थाने में जयपुर के भांकरोटा निवासी रघुवीर सिंह ने खनिज अभियंता के माध्यम से दर्ज कराई एफआइआर में बताया है कि गांव नांगल में निरीक्षण करने पर पुराने खनन पिट में खनन कार्य के ताजा निशान पाए गए हैं। ताजा खनन पिट के जीपीएस उपकरण की सहायता से करीब 2700 टन का खनन किया जाना पाया गया।
कार्यालय रिकॉर्ड में मौके पर किसी को भी खनन करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। लोगों से जानकारी करने पर पाया गया कि नूंह हरियाणा निवासी सुभाष, फिरोजपुर निवासी मस्तफा, शरीफ, सुब्बा, नांगल निवासी दलशेर खां की ओर से अवैध खनन करना बताया गया।