भरतपुर

श्रद्वालुओं ने टेका मां के दरबार में मथ्या

नौ दिवसीय झील कैलादेवी मेले का समापन

भरतपुरOct 05, 2022 / 09:43 pm

Gyan Prakash Sharma

श्रद्वालुओं ने टेका मां के दरबार में मथ्या

बयाना. नवरा़त्रा स्थापना के साथ शुरू हुआ राज राजेश्वरी मां के कैलादेवी-झीलकावाडा नवरात्र मेला मंगलवार को सम्पन्न्न हुआ। शक्तिपीठ मां कैलादेवी के मंदिर में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने मां के दगबार माथा टेक हााजिरी लगाई। सुबह पांच बजे से मां के मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड़ उमडऩे लगी और सांय करीब 5 बजे तक सैकड़ों लोगो ने मां के दर्शन किए।
पं. ब्रजकिशोर के अनुसार नौ दिनों तक चलने वाला मां कैलादेवी का शरदीय नवरात्रा मेले का रामनवी पर समापन हुआ। सुबह ही राज राजेश्वरी मां कैलादेवी का विशेष श्रृगांर और पूजा अर्चना, महाआरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। मेले में श्रद्वालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस कोतवाली प्रभारी हरिनारायन मीना ने बताया कि नवरात्रा स्थापना के बाद रामनवी को सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। मां के मंदिर परिसर में डोल- लगाडों की धुन पर महिलाओं ने नृत्य कर मन्नत मांगी। मेले में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं हरियाणा और दिल्ली आदि क्षेत्रों से भक्त पहुंचे। मेले से देवस्थान विभाग को लाखों रुपए की आमदनी हुई। इस आमदनी को लेकर देवस्थान विभाग गुरुवार को आय का हिसाब लगाएगी।
मेले के दौरान मां कैलादेवी के जयकारो से समूचा क्षेत्र भक्तिमय माहौल हो गया। नवरात्रा समापन के अवसर पर रामनवमी पर मां कैलादेवी की पूजा अर्चना के साथ घर-घर कन्या लांगुरिया को भोजन कराया गया।

मंदिर परिसर में लगी दुकानों पर उमड़ी खरीददारों की भीड़
मेले में मंदिर परिसर में सजी दुकानों पर श्रद्वालुओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में मिष्ठान, चाट, पकौड़ी, झूला आदि का भी लोगों आनन्द लिया। वहीं कालीसिल में डुबकी लगाकर स्नान किए।

नवरात्र नवमीं मनाई
वैर. मंगलवार को कस्बा वैर सहित ग्रामीण अंचल में शारदीय नवरात्र का समापन हुआ, जहां घर-घर व मंदिरों में हवन एवं पूर्णाहुति के साथ कन्याओं व लांगुरिया को भोजन कराया गया। पुलिस थाने के सामने बने मंदिर में आचार्य ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन के साथ नवरात्रि समापन का कार्यक्रम संपन्न कराया। कन्याओं व लांगुरियाओ को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भोजन कराया गया। वहीं गढ़वाले हनुमानजी मंदिर पर हवन पाठ किया गया। शारदीय नवरात्रा समापन पर मंदिर पर रमेशचंद शुक्ल के सानिध्य में हवन किया गया।

Hindi News / Bharatpur / श्रद्वालुओं ने टेका मां के दरबार में मथ्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.