27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Diwas 2025: शिक्षकों का ड्रेस कोड जारी, ये कपड़े पहनकर आना होगा स्कूल

शिक्षक और विद्यार्थी राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनकर आएंगे। जिसमें शिक्षिका कुर्ता, बंधेज साडी, घाघरा, राजपूती पोशाक व शिक्षक साफा, धोती-कुर्ता, पाजामा, अंगरेखा इत्यादि पहन सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ban on leave: शिक्षकों की छुट्टियों पर कैंची… ग्रीष्मावकाश न मिलने पर शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया विरोध, कही ये बड़ी बात

Rajasthan Day 2025: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में 29 मार्च शनिवार को ’नो बैग डे’ कार्यक्रम के राज्य के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाना है। इस दिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को राजस्थान की पारंपरिक पोषाक पहनना, भाषण, कविता, राज्य की स्थानीय भाषा में परिचय दिलवाना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

इस अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थी राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनकर आएंगे। जिसमें शिक्षिका कुर्ता, बंधेज साडी, घाघरा, राजपूती पोशाक व शिक्षक साफा, धोती-कुर्ता, पाजामा, अंगरेखा इत्यादि पहन सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनोज कुमार खुराना ने बताया कि इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजस्थान के गौरवमयी, महान परंपराओं का समान एवं निर्वहन करने के लिए जिले समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ सभी सरकारी कार्योंलय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए आई खुशखबरी, अब मिड-डे-मील में ये भी होगा सप्लाई

जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। जिसमें कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप अनुसार राजस्थान की महान परंपराओं का समान एवं निर्वहन करते हुए भागीदार बनने की शपथ ली।