जानकारी के अनुसार नदिया मोहल्ला निवासी सुईता पुत्री कृष्ण मुरारी रविवार शाम साढ़े पांच बजे दूध की थैली लेने जा रही थी। घर से थोड़ी दूरी पर चार श्वान घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही बालिका श्वानों के समीप से निकली तो चार श्वानों ने उस पर हमला बोल दिया। श्वानों ने बालिका को जमीन पर गिरा लिया और उसे काट लिया। आस—पास के लोगों ने बच्ची को कुत्तों से बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। लेकिन तब तक मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। बालिका के सिर व कमर पर गम्भीर चोट आई हैं।