पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग: तीसरे दिन भी जारी रहा बयाना व्यापार संघ का धरना
सवाईमाधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग, धरने स्थल पर पहुंचे सरपंचों ने दिया समर्थन


पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग: तीसरे दिन भी जारी रहा बयाना व्यापार संघ का धरना
बयाना. कोरोनाकाल के दौरान करीब ढाई साल से बन्द पड़ी सवाईमाधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन को फिर से शुरू कराए जाने की मांग को लेकर स्टेशन के सामने व्यापार संघ बयाना की ओर से जारी धरना सोमवार को तीसरा दिन भी जारी रहा। रेल्वे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो ने व्यापारियो की सुध नही ली है जिससे व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को व्यापारियों के इस धरने के बीच विभिन्न सामाजिक संगठन एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरंपचों ने पहुंचकर व्यापारियों की मांग को समर्थन करते हुए पहले रेल्वे अधिकारियो को डीआरएम कोटा के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचकर जमकर रेल अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर इस पैसेन्जर ट्रेन को शुरू कराए जाने की मांग की है।
व्यापार संघ से जुड़े डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर, दीनूपाराशर आदि ने बताया कि तीसरे दिन भी सांसद रंजीता कोली धरने स्थल पर नहीं पहुंची हैं। धरने पर बैठे व्यापारियों में से कोई भी सदस्य उनसे मिलने उनके आवास पर नहीं पहुंचा। व्यापारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर सांसद कोली की ओर से व्यापारियों ने उनसे मुलाकात की है के मामले का व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि सांसद कोली के आवास पर रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य पवन गोयल व अन्य लोग गए थे, लेकिन धरने पर बैठा कोई व्यापारी नहीं पहुंचा। उन्होने सांसद कोली के धरने पर पहुंचकर व्यापारियों की बात नहीं सुनने को लेकर रोष जताया। इधर विभिन्न ग्राम पंचायतों के वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों ने धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुऐ रेल प्रशासन का विरोध जताया तथा ज्ञापन देकर स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि वह व्यापारियों के समर्थन में हैं, अगर जरुरत हुई तो बाजार बन्द कर रेल रोकने में भी व्यापारियों के साथ रहेगे।
इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष जानकीप्रसाद, महामंत्री डा0शैलेन्द्र गुर्जर, माफतलाल, अमृत जाटव, बच्चूसिंह, बनैसिंह, विष्णु शेरगढ़, मोहन सहारिया, गोविन्दशर्मा, अनिल पराशर,कुलदीप गर्ग, सुभाष सोनी, सत्यप्रकाश, नरेश दमदमा, मातलीशर्मा, हरिराम अमीन, सुरेशचंद, हरदेवी सरंपच, सौरभ अग्रवाल, मोहनशर्मा, रूपेन्द्र गर्ग, सुनील अग्रवाल, भौलीसोनी, तोताराम पहलवान, हरदोषखांन, पाषर्द जितेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
व्यापारियो के धरने पर समर्थन में बढऩे लगी भीड़
स्टेशन परिसर में चल रहे व्यापार संघ के धरने प्रदर्शन स्थल पर अब लोगों की भीड़ बढऩे लगी है जाटव समाज के साथ ही ब्राहमण समाज एवं सैन समाज के लोगों ने भी व्यापारियों की मांग का समर्थन किया है।
कैलादेवी-झीलकावाड़ा में आज से धरना
किसान यूनियन अम्बवता के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कंसाना के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार से कैलादेवी-झीलकावाड़ा में सवाईमाधोपुर-मथुरा पैसेन्जर ट्रेन को शुरू कराए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया जाएगा। यूनियन के नेता कंसाना ने बताया कि बयाना-कैलादेवी-भरतपुर-मथुरा एवं मथुरा से कैलादेवी-बयाना-हिण्डौन व महावीरजी सहित गंगापुर सवाई माधोपुर आने जाने के लिए यह पैसेन्जर ट्रेन बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसके बन्द किए जाने से व्यापारी, किसान एवं आम रेल यात्री परेशान हैं।
Hindi News / Bharatpur / पैसेन्जर ट्रेन शुरू कराने की मांग: तीसरे दिन भी जारी रहा बयाना व्यापार संघ का धरना