रुदावल को नगर पालिका का दर्जा मिले
कस्बा रुदावल
ग्राम पंचायत स्तर का होने के कारण विकास कार्य पर्याप्त बजट के अभाव में रुके हुए और आमजन को रोशनी, सफाई, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। रुदावल ग्राम पंचायत के आधा दर्जन वार्डों के निवासी भी राजस्व सीमा के विवाद के कारण पट्टे जैसी समस्या से पिछले एक दशक से अधिक समय से परेशान हैं। इन वार्ड के वाशिंदों को ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे भी जारी नहीं किए जा रहे है। रुदावल को नगर पालिका का दर्जा मिलने से खातेदारी भूमि पर बसी कॉलोनियों के लोगों को पट्टे मिलने में आसानी होगी। वहीं रोशनी व सफाई व्यवस्था में भी सुधार हो सकेगा।जिस पर गृह मंत्री बेढम ने सीएम को अवगत कराकर आगामी बजट में रुदावल को नगरपालिका बनाए जाने का आश्वासन दिया।