भरतपुर

कार से गौ-तस्करी, पुलिस पर की फायरिंग

-मुठभेड़ में चार तस्कर गिरफ्तार, फिर सक्रिय हुए तस्कर

भरतपुरSep 03, 2024 / 07:14 pm

Meghshyam Parashar

डीग जिले के कुम्हेर में गोतस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड हो गई। इसमें पुलिस ने चार तस्करों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। मुठभेड सोमवार देर रात हुई। इसमें तस्करों की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गोतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन कार का पहिया फंसने के कारण वह पैदल भागने लगे। इससे वह चोटिल हो गए। पुलिस ने चार गोतस्करों को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम को सूचना मिली कि सैंत से गोवर्धन की ओर जाने वाले सडक़ मार्ग पर हरियाणा नम्बर की कार में चार युवक दो गायों को भरकर हरियाणा ले जाते हैं। जानकारी मिलते ही डीएसटी टीम के इंचार्ज सुल्तान सिंह मय टीम के साथ कार सवार गोतस्करों का पीछा करना शुरू किया। डीग की ओर आती कार को कुम्हेर सीएचसी के पास रोकने का इशारा किया तो गौतस्करों ने डीएसटी टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया, लेकिन कार का पहिया फेरोकवर के टूटने से उसमें फंस गया। इसके कारण कार सवार गौतस्करों को दबोच लिया। मुठभेड के दौरान पुलिस ने रोबिन पुत्र इकबाल मेव निवासी आलीमेव जिला पलवल हरियाणा, तस्लीम पुत्र जुहरु जाति मेव निवासी आलीमेव जिला पलवल, इरफान पुत्र हिम्मत मेव निवासी उटावड़ जिला नूंह और मुम्बी तर्फ मुबारक मेव पुत्र ईनाम जाति मेव निवासी उटावड़ जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया है। मुब्बी उर्फ मुबारिक के पास से एक देशी कट्टा मय कारतूसों बरामद किए हैं। पुलिस से घिरता देख गोतस्करों ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया। इस दौरान चोटिल हो गए। जिन्हें कुम्हेर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रैफर किया है।
…………………
कार से करते हैं गौ तस्करी
गौ तस्करों ने कार की पीछे की सीट को हटवाकर उसमें तस्करी करने के अनुसार लोहे के एंगल से खास जगह बना रखी है। जिसमें दो गायों की आसानी से तस्करी कर ले जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के शीशे को काला करवा रखा जाता है। ताकि अंदर गायों को कोई देख ना सके।

Hindi News / Bharatpur / कार से गौ-तस्करी, पुलिस पर की फायरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.