प्लेटफार्म टिकट 10 के स्थान पर 50 रुपए का मिलेगा ( Coronavirus in Rajasthan )
सीआरएस चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म टिकट की राशि बढ़ाने के संबंध में मंगलवार शाम कोटा मण्डल के सीनियर डीसीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अब कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौन, रणथम्भौर, बूंदी समेत बीस स्टेशनों गुरुवार से लोगों को प्लेटफार्म टिकट 10 के स्थान पर 50 रुपए का मिलेगा।
सीआरएस चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्लेटफार्म टिकट की राशि बढ़ाने के संबंध में मंगलवार शाम कोटा मण्डल के सीनियर डीसीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत अब कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौन, रणथम्भौर, बूंदी समेत बीस स्टेशनों गुरुवार से लोगों को प्लेटफार्म टिकट 10 के स्थान पर 50 रुपए का मिलेगा।
पर्यटकों के लिए आज से घना रहेगा, मंत्री ने जारी किए आदेश दूसरी ओर भरतपुर में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को रोकने के लिए विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ( Keoladeo National Park ) में आज से पर्यटकों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसको लेकर बुधवार देर रात वन मंत्री की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश देर रात घना प्रशासन को मिलने पर उन्होंने भी नोटिस चस्पा कर दिया है।
कार्यरत कर्मचारी ही आ-जा सकेंगे घना निदेशक मोहित गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उद्यान में गुरुवार से पर्यटकों का अग्रिम आदेशों तक प्रवेश बंद रहेगा। केवल घना में कार्यरत कर्मचारी ही आ जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जयपुर से आदेश मिल चुके हैं।