scriptकोरोना…डॉक्टर की फिसली जुबां तो खड़ा हुआ बबाल! | Corona ... the doctor's slurred tongue stood up | Patrika News
भरतपुर

कोरोना…डॉक्टर की फिसली जुबां तो खड़ा हुआ बबाल!

– चिकित्सक के बोल से कठघरे में सरकार

भरतपुरMay 26, 2021 / 03:25 pm

Meghshyam Parashar

कोरोना...डॉक्टर की फिसली जुबां तो खड़ा हुआ बबाल!

कोरोना…डॉक्टर की फिसली जुबां तो खड़ा हुआ बबाल!

भरतपुर. कोरोना का कहर अब फर्राटे से फुर्र हो रहा है। आंकड़े इसके गवाह बन रहे हैं। कोरोना का खात्मा आंकड़ों की उलझन है या कुछ और। इस पर एक चिकित्सक के बोल ने बहस बढ़ा दी है। सांसद रंजीता कोली के सोमवार को नदबई सीएचसी के निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक के बोल ने सच को संशय में डाल दिया। इस संशय के बीच कोरोना से मौत के आंकड़ों में जरूर सच दबता नजर आता है। विभागीय आंकड़ों में मौत का आंकड़ा कम दर्शाया जा रहा है, जबकि यह संख्या इससे कहीं अधिक है।
सांसद रंजीता कोली ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक से नमूनों को लेकर सवाल किया तो चिकित्सक ने यह कहकर चौंका दिया कि राज्य सरकार की ओर से आंकड़े बढ़ाने-घटाने के निर्देश हैं। चिकित्सक के बोल थे कि अभी फिर से इन्हें बढ़ाने को कहा गया है। चिकित्सक का कहना था कि सरकार की ओर से सही केस बताने को मना किया है। जब केस ज्यादा आते हैं तो उन्हें कम करने को कहा जाता है और कम आते हैं तो ज्यादा के लिए बोल दिया जाता है। इस पर सांसद कोली ने कहा कि टेस्टिंग कम करो, ज्यादा करो यह क्या है। यह जनता के खिलवाड़ है। राज्य सरकार की यह बाल बिल्कुल गलत है। आखिर आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं। ऐसे में वापस फिर कोरोना फैलेगा तो उसे समेटना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
गड़बड़ी या अंदर की बात…सीएचसी से हटाए चिकित्सक

सांसद के नदबई सीएचसी निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन गुप्ता चिकित्सा अधिकारी की ओर से सैम्पलिंग को लेकर दिए वक्तव्य को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। डॉ. सिंह ने बताया कि डॉ. पवन गुप्ता की ओर से दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं होने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंड नदबई के पत्रांक पर मंगलवार को वक्तव्य को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट चिकित्सक के विपरीत होने पर डॉ. पवन गुप्ता को सीएचसी नदबई से तुरंत प्रभाव से हटाकर कोविड-19 केयर सेंटर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज पर अग्रिम आदेशों तक लगाया है।
दावे अपने-अपने, हकीकत खुद को भी नहीं पता

अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही भले ही आमजन राहत महसूस की है, लेकिन यह भी सच है कि अब खुद जांच कराने के लिए आने वालों की संख्या भी कम हुई है। इसके अलावा प्रशासन का दावा है कि उनकी बेहतर कार्यप्रणाली के कारण कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है।
आधे हुए एक्टिव केस, पॉजिटिव भी थमे

जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा रफ्ता-रफ्ता थमने लगा है। कई दिन पहले यह आंकड़ा साढ़े पांच हजार के पार पहुंच गया था, जो अब घटकर करीब आधा रह गया है। ऐसे में आमजन के साथ चिकित्सा विभाग भी राहत में है। जिले में मंगलवार को 77 नए पॉजिटिव सामने आए। वहीं तीन जनों की मौत हुई। रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 570 रही। जिले के लिए राहत की बात यह है कि पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। पिछले कई दिन से यह आंकड़ा सैकड़ा से नीचे आ रहा है। इसके अलावा रिकवर हुए मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। खास बात यह है कि साढ़े पांच हजार के पार चल रहे एक्टिव केस अब थमकर 2737 तक आ गिरे हैं। इससे प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग को खासी राहत मिली है। हालांकि तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों में अभी भी कोरोना का खौफ बना हुआ है। तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में करीब छह सौ से अधिक बच्चे इससे संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग का दावा है कि जिले में गंभीर हालात नहीं हैं।
किस दिन कितने पॉजिटिव
10 मई 877
11 मई 688
12 मई 677
13 मई 609
14 मई 575
15 मई 570
16 मई 424
17 मई 409
18 मई 359
19 मई 244
20 मई 194
21 मई 188
22 मई 121
23 मई 83
24 मई 71
25 मई 77

किस माह कितने नमूने

माह नमूने

जनवरी 17337

फरवरी 5646

मार्च 17574

अप्रेल 51731

मई 36755


किस दिन कितनी मौत

10 मई – आरबीएम में 6, राज्यस्तरीय आंकड़ों में 3
11 मई 7

12 मई 8 राज्यस्तरीय आंकड़ों में 4

13 मई 2

14 मई 7

15 मई 5

16 मई 3

17 मई 6
18 मई 3
19 मई 4
20 मई 3
21 मई 3
22 मई 5
23 मई 7
24 मई 7 राज्यस्तरीय आंकड़ों में 5
25 मई 3

20958 अब तक मिले पॉजिटिव

17795 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए

326166 जांच को भेजे गए सेम्पल

324599 जांच किए सेम्पलों की संख्या

22627 पॉजिटिव मिले व्यक्ति

1531 प्रक्रियाधीन सेम्पल
87 मौत जयपुर में उपचार के दौरान

164 मरीजों की मौत भरतपुर में

251 अब तक

Hindi News/ Bharatpur / कोरोना…डॉक्टर की फिसली जुबां तो खड़ा हुआ बबाल!

ट्रेंडिंग वीडियो