मिलीभगत के लगाए आरोप जिलाध्यक्ष इमरान कुरैशी ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। कुरैशी का आरोप है कि निगम में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो गया है कि महापौर एवं आयुक्त से कई बार शिकायत करने के बाद भी निगम के अधिकारी मिलीभगत कर ठेकेदार को भुगतान करने की तैयारी कर रहे हैं।
ठेकेदार की फर्म आशा कन्स्ट्रक्शन की ओर से सीसी निर्माण कार्य के लिए वर्क ऑर्डर क्रमांक 727/730 की नगर निगम से 14 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया। इस कार्य की लागत करीब 22 लाख 18 हजार रुपए थी। इस निर्माण कार्य में संबंधित फर्म के संवेदक की ओर से नगर निगम के वर्क आर्डर में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया गया। कुरैशी ने पूरे घटिया निर्माण कार्य की जांच को लेकर किसी उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। इससे सत्यता सामने आ सके। इस मौके पर विनोद, अन्नू, रामभरोसी, सतभान, कलुआराम, राम, संदीप, रविन्द्र एवं राजेश आदि मौजूद रहे।
ठेकेदार की फर्म आशा कन्स्ट्रक्शन की ओर से सीसी निर्माण कार्य के लिए वर्क ऑर्डर क्रमांक 727/730 की नगर निगम से 14 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया। इस कार्य की लागत करीब 22 लाख 18 हजार रुपए थी। इस निर्माण कार्य में संबंधित फर्म के संवेदक की ओर से नगर निगम के वर्क आर्डर में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य नहीं किया गया। कुरैशी ने पूरे घटिया निर्माण कार्य की जांच को लेकर किसी उच्चाधिकारियों से कराने की मांग की है। इससे सत्यता सामने आ सके। इस मौके पर विनोद, अन्नू, रामभरोसी, सतभान, कलुआराम, राम, संदीप, रविन्द्र एवं राजेश आदि मौजूद रहे।
-अभी यह प्रकरण में मेरे संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी करता हूं कि किसने क्या शिकायत की है। अगर शिकायत की है तो जांच कराई जाएगी। डॉ. राजेश गोयल
आयुक्त नगर निगम
आयुक्त नगर निगम