भरतपुर

जीत की खुशी में जमकर नाची कांग्रेस प्रत्याशी, सब जगह वायरल हो गया ये वीडियो

भरतपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम उम्र की कैंडिडेट संजना जाटव ने जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस कैंडिडेट संजना जाटव ने 53539 वोटों से जीत दर्ज की है।

भरतपुरOct 25, 2024 / 12:10 pm

Akshita Deora

भरतपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम उम्र की कैंडिडेट संजना जाटव ने जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस कैंडिडेट संजना जाटव ने 53539 वोटों से जीत दर्ज की है। इनका मुकाबला बीजेपी के रामस्वरूप कोली से था। जिसके बाद से ही उनका जीत के बाद जश्न मनाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

कौन हैं संजना जाटव

संजना जाटव अलवर जिले के में रहने वाली है जिनका पीहर भरतपुर जिले के भुसावर में है। पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं। कांग्रेस कैंडिडेट संजना जाटव अलवर जिला परिषद सदस्य रह चुकी है। प्रियंका गांधी के संपर्क में रहकर कांग्रेस में उन्हें काफी तवज्जो मिली। इससे पहले संजना जाटव ने विधानसभा चुनाव कठूमर सीट से चुनाव लड़ी थी और बीजेपी कैंडिडेट रमेश खींची से सिर्फ 409 वोट से हारी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bharatpur / जीत की खुशी में जमकर नाची कांग्रेस प्रत्याशी, सब जगह वायरल हो गया ये वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.