भरतपुर

पक्षियों का कलरव सुनने और उन्हें निहारने सीएम भजनलाल शर्मा सुबह-सुबह पहुंचे “पक्षियों के स्वर्ग”

केवलादेव नेशनल पार्क जिसे पक्षियों का स्वर्ग माना जाता है। इसमें लगभग 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षियों का निवास है। यहां का सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है।

भरतपुरOct 12, 2024 / 12:49 pm

rajesh dixit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर है। शनिवार सुबह 7 बजे केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण किया और पार्क में छोड़े गए पांचना बांध के पानी के संबंध में जिला और घना प्रशासन से चर्चा की।
इस दौरान सीएम ने घना में पहुंचे 500 पेंटेड स्टॉर्क को दूरबीन से निहारते हुए पक्षियों के बारे में गाइड से जानकारी ली। उन्होंने लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर घना और अन्य विकास मुद्दों पर भी बातचीत की। इस अवसर पर जिला प्रशासन और घना प्रशासन के अधिकारी उनके साथ थे। बता दें कि केवलादेव नेशनल पार्क जिसे पक्षियों का स्वर्ग माना जाता है। इसमें लगभग 250 से अधिक देसी-विदेशी पक्षियों का निवास है। यहां का सीजन नवंबर से शुरू होकर मार्च के अंत तक चलता है।
पार्क भ्रमण के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव और डीएफओ मानस सिंह से राष्ट्रीय उद्यान के विकास पर चर्चा की। उन्होंने पार्क में मौजूद कमियों को दूर करने और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। सीएम ने टूटी हुई दीवारों के निर्माण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात भी कही। साथ ही 5 किलोमीटर की सडक़ बनाने और उसे चौड़ा करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े :

1-Lado Protsahan : लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से होगा बालिका सशक्तिकरण, इस योजना में मिलते हैं एक लाख रुपए

2बिना आतिशबाजी, मनाओ दीपावली, फटाखे बेचे या चलाएं तो खैर नहीं

Hindi News / Bharatpur / पक्षियों का कलरव सुनने और उन्हें निहारने सीएम भजनलाल शर्मा सुबह-सुबह पहुंचे “पक्षियों के स्वर्ग”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.