भरतपुर

बुजुर्ग की परेशानी देखकर गुस्साए CM भजनलाल, अधिकारी से पूछा- आपको दर्द नहीं होता? देखें VIDEO

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान जनसुनवाई के समय बिजली विभाग की समस्या लेकर पहुंचे परिवादी की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है।

भरतपुरOct 12, 2024 / 07:08 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। बता दें कि भजनलाल शर्मा का दूसरा दिन अधिकारियों को लेकर चर्चा में रहा, क्योंकि जनसुनवाई के समय बिजली विभाग की समस्या लेकर पहुंचे परिवादी की शिकायत पर सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर में जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जब एक बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर तुरंत संबंधित अधिकारी को आदेश देकर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: उपचुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी चिंता, यहां से मुस्लिम समाज ने टिकट के लिए उठाई मांग

जानकारी के मुताबिक जब सीएम भजनलाल शर्मा के पास एक बुजुर्ग बिजली की समस्या लेकर आया तो CM ने एक्सईएन को बुलाया और कहा कि इन लोगों की वजह से ही आपको रोटी मिलती है, इनकी छोटी-मोटी समस्या को आप देखते क्यों नहीं हो? भजनलाल आगे बोले कि ये इंसान 100 रुपए लगाकर यहां तक आया, क्या आपको बुजुर्ग आदमी देखकर भी दर्द नहीं होता है…थोड़ी संवेदना तो रखिए।
गौरतलब है कि कि इससे पहले भी देखा गया है कि सीएम जब भी अपने गृहजिले में होते हैं, जोश में दिखाई देते हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में सरकार की पहली सालगिरह की ओर बढ़ रहे सीएम अब संभवत: अफसरशाही की नकेल कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

राजधानी जयपुर की सड़कों पर दौड़ी ‘बर्निंग कार’, लोग चिल्लाते रहे; फिर ये हुआ…देखें VIDEO

Hindi News / Bharatpur / बुजुर्ग की परेशानी देखकर गुस्साए CM भजनलाल, अधिकारी से पूछा- आपको दर्द नहीं होता? देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.