भरतपुर

मेडिकल बोर्ड से मिलेगा दिव्यांग व सिलिकोसिस के मरीजों को प्रमाण पत्र

-एडीएम ने ली बैठक

भरतपुरJul 13, 2021 / 01:02 pm

Meghshyam Parashar

मेडिकल बोर्ड से मिलेगा दिव्यांग व सिलिकोसिस के मरीजों को प्रमाण पत्र

भरतपुर. अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बीना महावर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महावर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्राथमिकता से पेयजल कनेक्शन की व्यवस्था के साथ पेयजल से वंचित क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जननी सुरक्षा एवं राजश्री योजना की पहली एवं दूसरी किश्त से वंचित लोगों की लम्बित सूची का अभियान चलाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें साथ ही दिव्यांगजनों एवं सिलकोसिस रोगियों के प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड से जारी कराएं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में अध्ययनरत पालनहार के पात्र छात्र-छात्राओं का सत्यापन कराकर योजना से लाभान्वित करायें तथा विधवा महिलाओं के किए गए सर्वे के आधार पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़कर आर्थिक सम्बल प्रदान करें। उन्होंने सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय ग्राम सेवा सहकारी समिति को आर्थिक आधार पर खाद-बीज एवं उर्वरक वितरण के लिए लाइसेंस जारी करें इससे कृषकों को स्थानीय स्तर पर ही सामग्री उपलब्ध हो सके तथा सहकार जीवन बीमा के तहत अधिक से अधिक काश्तकारों का जीवन बीमा कराकर लाभान्वित कराएं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं 181 पर लम्बित जन शिकायतों का निर्धारित समयसीमा एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ रजत श्रीवास्तव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जिज्ञासा साहनी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ असित श्रीवास्तव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमन्त कुमार, श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त ओपी सहारण आदि उपस्थित थे।
नगरपालिका कामां के भवन निर्माण के लिए किया भूमि आवंटन

भरतपुर. तहसील कामां में नगरपालिका कामां के भवन निर्माण हेतु नगरपालिका कामां को भूमि आवंटित कर दी गई है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि तहसील कामां स्थित आराजी खसरा नंबर 2709 रकबा 1.05 हैक्टेयर में से 0.40 हैक्टेयर किस्म मकबूजा चारागाह भूमि को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के नियम 7 के अनुसार वर्गीकरण परिवर्तन कर सिवायचक में दर्ज कर एवं राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त शक्तियों के तहत नगपालिका कामां के भवन निर्माण हेतु नगरपालिका कामां को आवंटित कर दी गई है। साथ ही चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु तहसील कामां के ग्राम बिलौंद स्थित खसरा नम्बर 994/1 रकबा 2.51 हैक्टेयर में से 0.40 हैक्टेयर किस्म बंजर भूमि को चारागाह में दर्ज किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Hindi News / Bharatpur / मेडिकल बोर्ड से मिलेगा दिव्यांग व सिलिकोसिस के मरीजों को प्रमाण पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.