scriptआपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े | caught three accused who ran away after firing | Patrika News
भरतपुर

आपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े

थाना उद्योगनगर अंतर्गत धौरमुई ऑयल डिपो के पास सोमवार रात तीन युवकों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी।

भरतपुरNov 30, 2021 / 10:33 pm

rohit sharma

आपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े

आपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े

भरतपुर. थाना उद्योगनगर थाना उद्योगनगर अंतर्गत धौरमुई ऑयल डिपो के पास सोमवार रात तीन युवकों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। अंतर्गत धौरमुई ऑयल डिपो के पास सोमवार रात तीन युवकों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना फायनेंस पर ली कार को लेकर हुई। कुछ लोगों ने किश्त देने के लिए बुलाया था, जहां फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया और फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तीन आरोपी युवकों को धरदबोचा। इनके कब्जे से तीन देशी कट्टा, 5 जिन्दा, 7 खाली कारतूस बरामद कर दो कार व एक बाइक को जब्त किया है।
थाना प्रभारी महेन्द्र राठी ने बताया कि सोमवार देर शाम कंट्रोल रूम को सूचन मिली कि धौरमुई ऑयल डिपो के पास तीन युवक मारपीट कर फायरिंग कर रहे हैं। बताया कि धौरमुई ऑयल डिपो के सामने तीन युवक फायरिंग करके एक लाल रंग कार जिस पर दिल्ली नम्बर है वह भाग निकले हैं। नाकाबंदी के दौरान कार आती दिखी, जिसे रुकवा कर चालक से कागजात मांगे तो उसने मना कर दिया। उसने अपना नाम गोपाल उर्फ गोपाली पुत्र अर्जुनसिंह जाट निवासी भगवान गढी श्यामगढ़ी पुलिस इगलास जिला अलीगढ़ यूपी बताया। तलाशी लेने पर कब्जे से 1 देशी मय 2 जिंदा व 3 खाली कारतूस 315 बोर मिले। पूछताछ पर उसे दो अन्य साथियों के साथ ऑयल डिपो के सामने फायरिंग करना बताया। जो भाग निकले हैं। तलाश करने पर पुलिस को मथुरा रोड के किनारे एक व्यक्ति सफेद रंग की कार के साथ दिखा। उससे पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम हेमराज उर्फ भोला पुत्र बृजेन्द्रसिंह जाटव निवासी सहनावली थाना उद्योगनगर बताया। जांच करने पर 1 अवैध देशी कट्टा मय 2 जिंदा, 2 खाली कारतूस व एक मोबाइल फोन मिला। उधर, धौरमुई ऑयल डिपो के सामने फायरिंग करके लाल रंग की कार में भागे कार सवार को रोकने के लिए चौकी गुनसारा के रास्ते पर नाकाबंदी कराई। पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। जांच में कागज नहीं मिले। पूछने पर बाइक सवार ने अपना नाम कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र बहादुर सिह जाट निवासी चार थौक जघीना होना बताया। तलाशी में कब्जे से 1 अवैध देशी कट्टा मय 1 जिंदा व 2 खाली कारतूस मिले।

Hindi News/ Bharatpur / आपस में झड़प, फायरिंग कर भागे तीन आरोपी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो