scriptबिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन | BJP will agitate against the double whammy of electricity bills | Patrika News
भरतपुर

बिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

-भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच बोले

भरतपुरAug 30, 2020 / 02:25 pm

Meghshyam Parashar

बिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

बिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भरतपुर संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में कहा कि कोरोनाकाल में चार महीने के बिजली बिल माफ करने, फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क वापस लेने, बढ़ी हुई दरें वापस लेने, फर्जी वीसीआर बंद करने, किसानों की सब्सिडी शुरू करने की लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही है। देशभर में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है, इससे जनता के जेब पर दोहरी मार पड़ रही है। कांग्रेस सरकार से जनता पूछ रही है कि कब होगा न्याय? विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की जनता के सामने एक नारा दिया था, ”अब होगा न्याय”, आज 20 माह बाद प्रदेश की जनता विफल कांग्रेस की सरकार से पूछ रही है कि ” कब होगा न्याय”? कांग्रेस ने 2018 के अपने घोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा किया था, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 दिन में कर्जा माफ करने को कहा था। वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार से प्रदेश के किसान पूछ रहे हैं कि कब होगा न्याय?
जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि भरतपुर जिले में तीन समितियों का गठन किया है। समितियां भरतपुर शहर में निजी बिजली कंपनी बीईएसएल की ओर से उपभोक्ताओं से बिल बढ़ोतरी के नाम पर ज्यादा राशि वसूलने, नगर निगम व नगर सुधार न्यास में विकास कार्यों मे आ रही रुकावट व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे एवं मेवात मे आए दिन बढ़ रहे अपराध व अन्य मुद्दों पर गठित की गई है, समिति आगामी 15 दिनों मे संबंधित मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। 31 अगस्त को सभी मण्डलों के बिजली विभाग में ज्ञापन दिया जाएगा एवं सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। दो सितम्बर को प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ उपखण्ड कार्यालयों पर धरना और चार सितम्बर को जिला कलक्टरों को ज्ञापन देकर बिजली बिल माफी सहित प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्य किया जाएगा। प्रेसवार्ता के बाद संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इसके बाद संभाग प्रभारी ने संभाग के सभी जिलों के पार्टी जिला प्रभारी धौलपुर जवाहर बेढ़म, करौली जिला प्रभारी भानूप्रताप राजावत, सवाई माधोपुर जिला प्रभारी नारायण मीणा, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों के साथ बैठक की। संचालन जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा एवं आभार जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता ने किया। बैठक में सांसद रंजीता कोली, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सोलंकी, राजू कटारा, जिला महामंत्री ब्रजेश अग्रवाल, नरेश जाटव, जिला मंत्री इंजी. कालीचरन, मुकेश सिंघल, करतार डागुर, राजेन्द्र दमदमा, नवीन दुबे, भरतपुर शहर मण्डल अध्यक्ष विष्णु लोहिया, नरेन्द्र सिंघल, संभाग मीडिया प्रभारी शैलेश कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट नरेश सैन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गेश बूटौलिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन रारह आदि उपस्थित थे।

Hindi News/ Bharatpur / बिजली बिलों की दोहरी मार के विरोध में भाजपा करेगी आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो