जानकारी के मुताबिक एसीबी ने रविवार तड़के सड़क पर वसूली कर रही उड़नदस्ते की पूरी टीम को पकड़ा है। एसीबी हिरासत में लिए गए परिवहन निरीक्षक समेत 5 गार्डों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं, इस पूरे मामले में आरटीओ की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यहां आरटीओ और डीटीओ के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा था। ऐसे में आपसी शिकायत के बाद एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।