भरतपुर

दिल्ली में भरतपुर के छात्र की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, PG में रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र

Bharatpur News: पीजी के चौथे माले की खिड़की से गिरकर भरतपुर के छात्र की मौत हो गई। वह बीबीए की पढ़ाई के लिए 8 माह पूर्व ही दिल्ली गया था।

भरतपुरDec 10, 2024 / 04:56 pm

Suman Saurabh

भरतपुर। दिल्ली के एक पीजी में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दो स्टूडेंट की पीजी के चौथे माले की खिड़की से गिरकर मौत हो गई। वे दोनों रविवार-सोमवार रात करीब 12 बजे खाना खा-पीकर आपस में एक दूसरे पर तकिया फैंककर मस्ती कर रहे थे। अचानक खेलते वक्त एक तकिया दोनों के हाथों में आ गया, जिसे छीना-छपटी के चक्कर में वे दोनों रूम की खिड़की पर गिरे। उनका धक्का लगने से खिड़की खुल गई ओर दोनों चौथे माले से नीचे सड़क पर जा गिरे। अत्यधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई।

सेक्टर-3 का रहने वाला था इशांत शर्मा

मृत दोनों स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट भरतपुर की सेक्टर तीन 80 फुट रोड निवासी कांग्रेस जिला महासचिव प्रेमचंद शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र इशांत शर्मा है। वह करीब 8 माह पूर्व ही यहां से बीबीए करने दिल्ली गया था, जहां एक कॉलेज में उसने बीबीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया और पीजी में रहने लगा, जहां 8 दिसंबर की रात 12 बजे यह हादसा हुआ। बता दें प्रेमचंद शर्मा के दो पुत्रों में से यह बड़ा पुत्र था, जबकि उनका छोटा बेटा भरतपुर में ही 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। देर रात जब उनको जब हादसे में पुत्र की मौत की सूचना मिली तो घर में हाहाकार मच गया। आनन-फानन में वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली पीजी में पहुंचे, जहां से वे सोमवार देर शाम शव को लेकर भरतपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

ताऊ के बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी नींद की गोलियां, खेल-खेल में मासूम भाई-बहन ने खा ली

Hindi News / Bharatpur / दिल्ली में भरतपुर के छात्र की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, PG में रहकर पढ़ाई कर रहा था छात्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.