इसको टाऊन चौकी पुलिस के जवानों ने उपचार कराकर उसे घर भेज दिया। इस घटना का मौके पर मौजूद दर्शकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने एएसआई की ओर से दर्शक के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर लाइन हाजिर दिया है। वहीं थाना प्रभारी दौलत साहू का कहना था कि व्यक्ति शराब के नशे में था।
जानकारी के अनुसार कस्बें के राधावल्लभ मन्दिर मोहल्ला निवासी अनिल कौशिक उर्फ कालू बुधवार रात को कस्बे के कोट ऊपर स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रांगनी कार्यक्रम को देखने के लिए जैसे ही मंच चढ़ा तो भीड़ ने उसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को इशारा किया। थाने के एएसआई जगराम ने मंच पर पहुंचकर उसकी शर्ट पकड़कर नीचे उतारना चाहा तो अचानक उसका सिर मंच की दीवार में जा लगा। इससे वह लहुलुहान हो गया।