भरतपुर

Bharatpur News: 30 सालों से लोगों को बस स्टैंड का इंतजार, अब CM भजनलाल से लोगों को उम्मीद

राजस्थान के भरतपुर जिले में लोग 30 सालों से बस स्टैंड का इंतजार कर रहे है।

भरतपुरOct 21, 2024 / 03:18 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में सरकार बदले 9 महीने से ज्यादा हो गए। लेकिन घोषणाओं के अलावा सरकार ने अभी तक प्रदेश की जनता को कुछ खास दिया नहीं है। लोग धरातल पर काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में भी जनप्रतिनिधियों ने जनता को बस स्टैंड का सपना दिखाया था। लेकिन सपना सच नहीं हो सका। प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र नदबई की जनता पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से बस स्टैंड बनने और उसके शुरू होने का सिर्फ इंतजार ही कर रहे हैं। उन्हें अब प्रदेश के मुखिया से नदबई में होने वाले विकास की आस है।
कस्बे के कुम्हेर सड़क मार्ग पर करोड़ों की जमीन दान में देकर बनाए गए रोडवेज बस स्टेंड पिछले कई वर्षों से कर रहा बसों का इंतजार। अधिकारियों की कथित अनदेखी व लापरवाही के चलते बस स्टैंड बन्द ही पड़ा है। नदबई कस्बे में राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसों के ठहराव के लिए कोई निश्चित जगह नहीं थी। जिसके बाद कस्बा निवासी एक भामाशाह की ओर से अपनी करोड़ों रुपए की कुम्हेर रोड स्थित जमीन को बस स्टैंड बनाने के लिए दान दी गई। जिसके बाद ही राजस्थान पथ परिवहन की बसें चली। जो कुछ दिन ही चली और उसके बाद बन्द हो गई। करोड़ों की दान में दी गई बस स्टेंड की भूमि दुर्दशा का शिकार हो रही है।
बस स्टैंड की इमारत जर्जर हो चुकी है। कहीं गंदगी तो कही आवारा मवेशियों का जमाबड़ा बना रहता है। रोडवेज के अधिकारियों और सरकार चलाने वालों की कथित अनदेखी व लापरवाही के चलते बसों के बस स्टेंड पर न आने के कारण कस्बेवासी करीब एक किमी पैदल चलकर बसों तक पहुंच पाते हैं।
यह भी पढे़ं : करवा चौथ पर पति ने पत्नी को दिया जिंदगी का तोहफा, किडनी देकर बचाई जान

जहां देर रात्रि व तड़के जाने में महिला यात्री अपने आप को सुरक्षित भी महसूस नहीं कर पाती हैं। जिसके कारण अन्य किसी परिवार के सदस्य को साथ लेकर बस में बैठ पाती हैं। रोडवेज बसें शहर में कई जगह रोड साइड पर ही स्टैंड बनाकर संचालित होती हैं। कभी तो इतना तक हो जाता है,जब मुख्य बाजार में भीड़ होती है, तो बस के चालक को आसपास कुछ दिखाई तक नहीं देता। ऐसा कई बार हुआ है कि, लोग बस के नीचे आते आते बचे हैं।
बजट नहीं होने से बस स्टैंड के भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है। आबादी क्षेत्र में बसों को निकालने में परेशानी होती है। ओवर ब्रिज बन जाएगा तब आने जाने की सुविधा हो जाएगी। तभी जाकर बस स्टैंड से बस संचालित होंगी।-अतर सिंह, कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक, लोहागढ़ डिपो, भरतपुर
मैंने अपने विधायक कोष से पचास लाख की घोषणा की है। जल्दी ही बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और बसों का संचालन जल्दी ही स्टैंड से संचालित होगा। उधर आरोबी का निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा होगा। जिससे रोडवेज बस स्टैंड से ही संचालित हो सकेंगी।
जगत सिंह, विधायक, नदबई

यह भी पढ़ें

Bharatpur News: अमेरिकन ब्यूटी ‘ड्रैगन फ्रूट’ उगा रहे किसान, 2 हजार लगाकर बन रहे लखपति; जानें कैसे?

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: 30 सालों से लोगों को बस स्टैंड का इंतजार, अब CM भजनलाल से लोगों को उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.