हाई-वे पर गांव बरसो के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यहां सुबह हाई-वे पर दौड़ लगा रहे युवकों ने बाइक सवारों को सड़क पर पड़ा देखा तो एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों को भरतपुर अस्पताल भिजवाया। इसमें उदय सिंह की मौत हो गई जबकि गंभीर घायल दिलीप को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, हादसे के एक घंटे तक सेवर थाना और हाई-वे पेट्रोलिंग पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन समझाइश पर मामला शांत हो गया।