जिला कलक्टर डॉ. यादव के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ऊंचा नगला से लेकर कमलापुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। हाईवे पर बने विभिन्न कट एवं अन्य कमियों को देखकर संबंधित विभागों को समय अवधि में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने, अनाधिकृत कट को बंद करने एवं रोड के दोनों ओर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रेलिंग लगाने एवं रोड कटों पर रबड़ स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने वेरी कट पर डिवाइडर को डिजाइन करने, नसवारा कट बंद करने, हलैना में डिवाइडर एवं रोड के दोनों ओर मेटल वीम लगाने, अस्पताल का बोर्ड लगाने, छौंकरवाड़ा सर्विस लाइन से अतिक्रमण हटाने, खेरली मोड पर हाईमास्ट लाइट एवं बड़ा बोर्ड लगाने, बाछरेन के आगे अनाधिकृत कट बंद करने, कमालपुरा पर सर्विस रोड को ऊंचा करने, हाईवे आवारा गौवंश को पकडऩे, ऊंचा नगला पुलिस चौकी के लिए रोड के पीछे जमीन देखने, आरटीओ चेक पोस्ट को हटवाने, बरसो के दोनों ओर अंडरपास प्रस्तावित करने, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों की सीमा हाईवे से दूर करने, हाईवे के किनारे जब्त शुदा पत्थरों को हटाने, मैरिज गार्डन का कचरा डालने वालों पर कार्रवाई करने, घना पार्किंग स्थल पर बैरियर लगाने, मेडिकल कॉलेज के सामने कट बनवाने, सारस चौराहे पर बस स्टॉपेज के लिए लेन बनाने, बरसो पर अनाधिकृत कट बंद करने, कमलेश आईटीआई के सामने कट पर लोग गलत दिशा में चलते हैं।
यह भी पढ़ें