भरतपुर

Bharatpur News: जयपुर अग्निकांड के बाद हरकत में आया प्रशासन, बॉर्डर से बॉर्डर तक घूमे कलक्टर, देखे ‘कट’

अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह भयावह हादसे के बाद भरतपुर में प्रशासन हरकत में आ गया है।

भरतपुरDec 22, 2024 / 02:39 pm

Lokendra Sainger

अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी से भरे टैंकर के यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद हुए गैस रिसाव और आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई, इनमें कई तो जिंदा ही जल गए, जबकि 32 लोग झुलस गए। हादसे के बाद शनिवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव उत्तरप्रदेश से लगते ऊंचा नगला बॉर्डर से कमालपुरा बॉर्डर तक घूमे और संभावित हादसे वाले स्थानों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. यादव के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ऊंचा नगला से लेकर कमलापुर बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। हाईवे पर बने विभिन्न कट एवं अन्य कमियों को देखकर संबंधित विभागों को समय अवधि में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रोड के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने, अनाधिकृत कट को बंद करने एवं रोड के दोनों ओर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रेलिंग लगाने एवं रोड कटों पर रबड़ स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने वेरी कट पर डिवाइडर को डिजाइन करने, नसवारा कट बंद करने, हलैना में डिवाइडर एवं रोड के दोनों ओर मेटल वीम लगाने, अस्पताल का बोर्ड लगाने, छौंकरवाड़ा सर्विस लाइन से अतिक्रमण हटाने, खेरली मोड पर हाईमास्ट लाइट एवं बड़ा बोर्ड लगाने, बाछरेन के आगे अनाधिकृत कट बंद करने, कमालपुरा पर सर्विस रोड को ऊंचा करने, हाईवे आवारा गौवंश को पकडऩे, ऊंचा नगला पुलिस चौकी के लिए रोड के पीछे जमीन देखने, आरटीओ चेक पोस्ट को हटवाने, बरसो के दोनों ओर अंडरपास प्रस्तावित करने, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों की सीमा हाईवे से दूर करने, हाईवे के किनारे जब्त शुदा पत्थरों को हटाने, मैरिज गार्डन का कचरा डालने वालों पर कार्रवाई करने, घना पार्किंग स्थल पर बैरियर लगाने, मेडिकल कॉलेज के सामने कट बनवाने, सारस चौराहे पर बस स्टॉपेज के लिए लेन बनाने, बरसो पर अनाधिकृत कट बंद करने, कमलेश आईटीआई के सामने कट पर लोग गलत दिशा में चलते हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड में आया गजब मोड़, मौतों की संख्या बढ़ने की जगह घटी; प्रशासन से हुई ये चूक

ऐसे में यहां सर्विस लेन बनाई जाए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी पंकज यादव, एसडीएम राजीव शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रिद्धि चंद मीना, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, डीटीओ अभय मुदगल सहित एनएच के अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: जयपुर अग्निकांड के बाद हरकत में आया प्रशासन, बॉर्डर से बॉर्डर तक घूमे कलक्टर, देखे ‘कट’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.