bell-icon-header
भरतपुर

Rajasthan News: एक्शन मोड में दिखी 1273 पुलिस अधिकारियों की टीम, सैकड़ों अपराधियों को किया गिरफ्तार

Bharatpur News : अभियान में 1273 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 307 टीमों ने 1309 स्थानों पर दबिश दी।

भरतपुरSep 03, 2024 / 09:19 am

Supriya Rani

Bharatpur News : रेंज में पुलिस ने सभी 6 जिलों भरतपुर सहित डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व गंगापुरसिटी में दो दिवसीय एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई की। इसमें 683 वांछित अपराधी व समाजकंटकों को गिरफ्तार किया गया।
रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राहुल प्रकाश ने बताया कि अभियान में 1273 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 307 टीमों ने 1309 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने महिला अत्याचार के प्रकरणों में वांछित 11 अपराधियों, 155 स्थायी वारंटी, 335 बीएनएसएस, अपराधों में वांछित जघन्य 28 अपराधियों, सामान्य अपराधों में वांछित 103 अपराधियों, 8 आदतन अपराधी, 13 इनामी अपराधी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, आबकारी प्रकरणों में वांछित 9 अपराधियों, 10 हिस्ट्रीशीटर, 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 278 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार नवीन दर्ज प्रकरणों में 68, फायर आर्म्स में 2 मामले दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किए।
यह भी पढ़ें

विवादित रहे हैं आरपीएससी सदस्य राईका… इंटरव्यू में भी करते थे गड़बड़, अब होगी पूरी जांच

Hindi News / Bharatpur / Rajasthan News: एक्शन मोड में दिखी 1273 पुलिस अधिकारियों की टीम, सैकड़ों अपराधियों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.