scriptजज्बे से जंग जीत रहा भरतपुर | Bharatpur is winning the battle with passion | Patrika News
भरतपुर

जज्बे से जंग जीत रहा भरतपुर

– पिछले 10 दिन में घटे बड़ी संख्या में केस, रिकवरी रेट 62.95 पहुंची

भरतपुरMay 23, 2021 / 03:35 pm

Meghshyam Parashar

जज्बे से जंग जीत रहा भरतपुर

जज्बे से जंग जीत रहा भरतपुर

भरतपुर. जज्बा। सतर्कता और सावधानी से अब भरतपुर कोरोना से जंग जीतने की ओर है। यह संकेत पिछले दस दिन में घटे केसों से मिल रहे हैं। रिकवरी रेट ने भी खूब राहत बख्शी है। ऐसे में अब जिला कोरोना को मात देने के साथ खुशियों के ट्रेक पर है, लेकिन अब गलती की गुंजाइश तनिक भी नहीं है। अब जरा सी लापरवाही जीती बाजी को हार में बदल सकती है। ऐसे में कोरोना के प्रति पूर्ण सजग रहकर गाइड लाइन की पालना करें, जिससे कोरोना अब दोबारा हावी नहीं हो।
जिले में मई माह में केसों में बेतहाशा वृद्धि हुई और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा, लेकिन पिछले पांच दिन से अब कोरोना के कदम पीछे हटे हैं। यह जिले के लिए सुखद संकेत हैं। मई माह में 10 तारीख को जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 800 के पार थी। वह शनिवार को घटकर डेढ़ सौ से नीचे आ गई। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। सुखद बात यह है कि मौतों के आंकड़ों में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा है। भरतपुर संभाग की बात करें तो धौलपुर जिला आंकड़ों पर काबू पाने में पूरी तरह कामयाब हो गया है। शनिवार को धौलपुर में 22, करौली में 32 तथा सवाईमाधोपुर में 35 पॉजिटिव मिले।
कब कितने मिले पॉजिटिव

10 मई 877
11 मई 688
12 मई 677
13 मई 609
14 मई 575
15 मई 570
16 मई 424
17 मई 409
18 मई 359
19 मई 244
20 मई 194
21 मई 188
22 मई 121

एक्टिव केस भी ढलान पर
जिले में कोरोना का खौफ थमने की गवाही आंकड़े भी दे रहे हैं। शनिवार को जिले में 121 नए पॉजिटिव मिले। हालांकि मौतों का आंकड़ा 5 रहा, लेकिन रिकवर हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिवों की संख्या में खासी बेहतर रही। शनिवार को रिकवर हुए लोगों की संख्या 685 रही। वहीं एक्टिव केस भी ढलान पर आते नजर आ रहे हैं। जिले में अब 4365 एक्टिव केस हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को एक्टिवकेसों की संख्या 4934 रही थी।

Hindi News/ Bharatpur / जज्बे से जंग जीत रहा भरतपुर

ट्रेंडिंग वीडियो