दरअसल, आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चल रहा है। इसके तहत पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ठगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ठगों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है।
‘सौ सुनार की एक लुहार की…हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए’
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रिका की खबर को शेयर कर लिखा- कहते हैं, सौ सुनार की एक लुहार की। मेरे पुलिस टीम के साथियों, आप के लगातार और ईमानदार प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए।नोटिस मिला तो खुद ही मकान तोड़ने में लगे ठग के परिजन
भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव रुंध खोह ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर ठग की ओर से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर वन विभाग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अपने मकान के बुलडोजर से जमींदोज होने के डर से खुद ही अपने मकान को तुड़वाना शुरु कर दिया। मकान को छत से तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें