
IPS Rahul Prakash : भरतपुर। भरतपुर जिले में साइबर ठगी के अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस के बुलडोजर के डर से साइबर अपराधी खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ रहे है। वहीं भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा 'हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए'।
दरअसल, आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चल रहा है। इसके तहत पुलिस लगातार साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ठगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ठगों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है।
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पत्रिका की खबर को शेयर कर लिखा- कहते हैं, सौ सुनार की एक लुहार की। मेरे पुलिस टीम के साथियों, आप के लगातार और ईमानदार प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है। हथौड़ा रुकना नहीं चाहिए।
भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव रुंध खोह ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर ठग की ओर से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान पर वन विभाग की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अपने मकान के बुलडोजर से जमींदोज होने के डर से खुद ही अपने मकान को तुड़वाना शुरु कर दिया। मकान को छत से तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साइबर ठग वारिस खोह थाने का इनामी बदमाश रहा है। जो अभी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। वारिस के खिलाफ खोह थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज है। उसने वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान बनाया गया है। जिसे वन विभाग ने नोटिस जारी कर तोड़ने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश की साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण साइबर अपराधियों में खलबली मची हुई है।
Updated on:
23 Jul 2024 05:00 pm
Published on:
23 Jul 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
