इस संबंध में थाना चिकसाना प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने बताया कि एक दूल्हे द्वारा जीप की छत पर बैठकर फायरिंग करने का मामला संज्ञान में आते ही उसे गंभीरता से लिया है। वधु पक्ष गांव नगला लोधा निवासी लोगों को बुलाकर मामले के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी में आया है कि डीग सदर थाना इलाका के गांव खेरिया पुरोहित निवासी गौरव का 22 नवंबर को विवाह था, विवाह समारोह के दौरान उसने जीप की छत पर बैठकर बंदूक से फायरिंग की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो काफी चर्चा में रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए आरोपी दूल्हे गौरव के गांव पुलिस टीम रवाना की गई है, यदि बंदूक लाइसेंसी नहीं पायी गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्राई अमल में लायी जाएगी।