जहां पुलिस ने 14 सितम्बर को युवती को जयपुर से दस्तायाब कर परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, शनिवार की शाम को युवती ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर दो जनों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
युवती भरतपुर कोचिंग के लिए जा रही थी
जिसमें बताया है कि 10 सितम्बर को सुबह युवती
भरतपुर कोचिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान रास्ते में सेवर पर एक युवक ने उसे बस से उतार लिया और उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चक्कर आना शुरू हो गया और जयपुर जाने वाली बस में बैठा दिया। जहां जयपुर में एक ढाबा पर दो दिन रखा। जहां युवक एवं एक अन्य युवक ने युवती के साथ बलात्कार किया।
मामले की जांच जारी
दो दिन बाद एक पीजी में रखा तथा वहां पर भी दोनों ने बलात्कार किया। पुलिस ने धारा तीन एवं बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सीओ को सौंप दी गई है। सीओ ने बताया कि 12 सितम्बर को युवती के पिता ने पुत्री की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां युवती के दस्तायाब के बाद युवती ने दो जनों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।