scriptकोचिंग छात्रा को धोखे से पिलाया नशीला पदार्थ, फिर ले गए ‘जयपुर’… ढाबे और PG में रखकर 3 दिन तक किया गैंगरेप | bharatpur Coaching student taken to Jaipur in gang raped for 3 days | Patrika News
भरतपुर

कोचिंग छात्रा को धोखे से पिलाया नशीला पदार्थ, फिर ले गए ‘जयपुर’… ढाबे और PG में रखकर 3 दिन तक किया गैंगरेप

राजस्थान में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती का अपहरण करने व उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

भरतपुरSep 16, 2024 / 11:03 am

Lokendra Sainger

भरतपुर जिले में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती का अपहरण करने व उसके साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती ने नामजद दो जनों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि युवती के पिता ने 12 सितम्बर को पुत्री की गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

संबंधित खबरें

जहां पुलिस ने 14 सितम्बर को युवती को जयपुर से दस्तायाब कर परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, शनिवार की शाम को युवती ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर दो जनों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

युवती भरतपुर कोचिंग के लिए जा रही थी

जिसमें बताया है कि 10 सितम्बर को सुबह युवती भरतपुर कोचिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान रास्ते में सेवर पर एक युवक ने उसे बस से उतार लिया और उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चक्कर आना शुरू हो गया और जयपुर जाने वाली बस में बैठा दिया। जहां जयपुर में एक ढाबा पर दो दिन रखा। जहां युवक एवं एक अन्य युवक ने युवती के साथ बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें

1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेहूं! कट जाएगा राशन कार्ड से नाम; जानें क्यों?

मामले की जांच जारी

दो दिन बाद एक पीजी में रखा तथा वहां पर भी दोनों ने बलात्कार किया। पुलिस ने धारा तीन एवं बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सीओ को सौंप दी गई है। सीओ ने बताया कि 12 सितम्बर को युवती के पिता ने पुत्री की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां युवती के दस्तायाब के बाद युवती ने दो जनों के खिलाफ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Bharatpur / कोचिंग छात्रा को धोखे से पिलाया नशीला पदार्थ, फिर ले गए ‘जयपुर’… ढाबे और PG में रखकर 3 दिन तक किया गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो