भरतपुर

Bharatpur News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ढाई लाख की ठगी, बीटेक का छात्र गिरफ्तार

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2 लाख 64 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक इंजीनियरिंग छात्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

भरतपुरNov 15, 2024 / 09:55 pm

Suman Saurabh

Demo Image

भरतपुर। राजेन्द्र नगर निवासी एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2 लाख 64 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक इंजीनियरिंग छात्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को बीटेक के छात्र को साइबर ठगी के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है। दो माह पूर्व राजेन्द्र नगर भरतपुर निवासी अशोक शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि शेयर मार्केट में निवेश कर ज्यादा मुनाफे के लालच में मुझसे अज्ञात लोगों ने 2 लाख 64 हजार रुपए ठग लिए।

खाते में कुल 12 लाख रुपए से अधिक की राशि का लेन-देन

पीड़ित ने बताया कि यह राशि उसने अपनी बेटी के विवाह के लिए बचाकर रखी थी। फिरोजाबाद यूपी हाल नोएडा निवासी प्रियांशु सिसोदिया (21) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। उसने अपने दोस्त बलिया निवासी योगेश नाई के कहने पर एक नया बैंक खाता खुलवाकर चैक बुक व डेबिट कार्ड योगेश को दे दिए। बदले में यह कभी-कभी उसे कुछ रुपए दे देता था। अनुसंधान अधिकारी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि आरोपी के खाते में कुल 12 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध राशि का लेन-देन हुआ है।
यह भी पढ़ें

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड होमगार्ड देवराज गिरफ्तार

Hindi News / Bharatpur / Bharatpur News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ढाई लाख की ठगी, बीटेक का छात्र गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.