भरतपुर

वारदात से 1300 किमी दूर बजा अलार्म, तुरंत पुलिस को सूचित करने से बच गए लाखों रुपए

दिल्ली बाइपास चौराहा स्थित एसबीआइ के एटीएम में शुक्रवार रात को बदमाश सुरंग बनाकर घुस गए। एटीएम तोडक़र नगदी लूटकर ले जाने का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस को देखकर भाग गए।

भरतपुरSep 03, 2022 / 07:41 pm

Kamlesh Sharma

दिल्ली बाइपास चौराहा स्थित एसबीआइ के एटीएम में शुक्रवार रात को बदमाश सुरंग बनाकर घुस गए। एटीएम तोडक़र नगदी लूटकर ले जाने का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस को देखकर भाग गए।

कामां (भरतपुर)। कस्बे के दिल्ली बाइपास चौराहा स्थित एसबीआइ के एटीएम में शुक्रवार रात को बदमाश सुरंग बनाकर घुस गए। एटीएम तोडक़र नगदी लूटकर ले जाने का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस को देखकर भाग गए। इससे एटीएम में रखी करीब 33 लाख रुपए की राशि लुटने से बच गई।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने एटीएम के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई और उसमें से होते हुए एटीएम बूथ में प्रवेश कर गए। बदमाश एटीएम में तोडफ़ोड़ करने लगे, तभी एटीएम की हॉट लाइन पुणे से जुड़ी होने के कारण वहां खतरे का अलार्म बज गया। इस पर पुणे कंट्रोल रूम ने कामां पुलिस को सूचना दी। इस पर कामां पुलिस तत्काल एटीएम पर पहुंच गई। वारदात की जगह से पुणे की दूरी की बात करें तो करीब 1300 किलोमीटर दूर है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां दलित छात्राओं द्वारा दाल परोसने पर नाराज कुक ने खाना फेंका !

पुलिस को देख भागे
पुलिस को देख बदमाश अपना सामान छोड भाग गए। पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर, जैक, गैस कटर, सब्बल, कैमरा स्प्रे, प्लास, ड्रिल मशीन एवं मिट्टी हटाने के लिए कस्सी आदि सामान को जब्त किया है। एसबीआई एटीएम का संचालन करने वाली कम्पनी टीएसआइ के मैनेजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि एटीएम में करीब 33 लाख का कैश था। इस मामले में कामां थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें

आधी रात घर में घुसा युवक, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

Hindi News / Bharatpur / वारदात से 1300 किमी दूर बजा अलार्म, तुरंत पुलिस को सूचित करने से बच गए लाखों रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.