वेयर हाउस के पास स्थित एक मैरिज होम में कस्बा निवासी विदेश में वैज्ञानिक डॉ. करिश्मा ने अमेरिका निवासी वैज्ञानिक डॉ. केलव मिशेल डगंलस के साथ हिन्दू रीति रिवाजों से सप्तपति के फेरे लिए। दूल्हन डॉ. करिश्मा बंसल ने बताया कि वह अमेरिका में अंतरिक्ष खगोल वैज्ञानिक है, जहां उसकी अमेरिका निवासी वैज्ञानिक डॉ. केलव मिशेल डगंलस से मुकालात हुई। प्रेम के बाद दोनों ने ही शादी करने का निर्णय लिया। डॉ. करिश्मा के अनुसार दोनों में हिन्दुस्तान आकर दुल्हन के पैतृक कस्बे बयाना में शादी करने पर सहमति बनी।
इस पर गुरुवार को पहले सगाई लग्न की रस्म हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई। इसके बाद अग्नि के फेरे लेकर दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर के लिए पति-पत्नी के रूप में हाथ थमा। कस्बे में अमेरिका से आए दूल्हे और कस्बे की दुल्हन की शादी चर्चा दिनभर बनी रही। दूल्हा और उसके परिजन सहित दुल्हन को देखने वाले लोगो की भीड लगी रही।