एमआरएस से खरीद सकेंगे डेंगू जांच किट सीएमएचओ चौधरी ने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू की जांच करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जिले से खंड वाइज डेंगू जांच किट भिजवाई गई है एवं और भी भिजवाई जा रही हैं फिर भी अगर किसी को आवश्यकता हो तो एमआरएस से खरीद सकता है उन्होंने एंबुलेंसओं का सप्ताह में एक दिन गुरुवार को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण ने ली बैठक, शिविरों का निरीक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. रविप्रकाश शर्मा ने स्वास्थ्य भवन परिसर स्थित सीएमएचओ चैंबर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू रोकथाम के उपायों में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे शिविरों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. मनीष चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक की ओर से बैठक दौरान शिविरों में कोविड टीकाकरण, रेपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट करने पर जोर देते हुए विकलांगता प्रतिशत अनुसार अधिकाधिक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असित श्रीवास्तव, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह सैनी, डीपीएम कौशल कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय प्रभाकर, आईईसी समन्वयक राममोहन जांगिड़ आदि उपस्थित रहे। अतिरिक्त निदेशक (जनस्वास्थ्य) डॉ. रविप्रकाश शर्मा खाद्य प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य विश्लेषक नीतू सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक संख्या में खाद्य सैंपल लेने, समय पर जांच करने एवं गुणवत्तापूर्ण जांच करें।