भरतपुर

आखिर भामाशाहों न लौटाई मरीजों की मुस्कान

– जनाना अस्पताल को मिले कूलर-पंखे

भरतपुरJul 08, 2021 / 05:00 pm

Meghshyam Parashar

आखिर भामाशाहों न लौटाई मरीजों की मुस्कान

भरतपुर . गर्मी की मार से मुरझाए मरीजों के चेहरों पर भामाशाहों ने मुस्कान बिखेर दी है। जनाना अस्पताल में उसम से बेहाल मरीजों की पीड़ा पर अस्पताल प्रशासन का मौन भले ही नहीं टूटा, लेकिन भामाशाहों ने आगे आकर जननी और नौनिहालों की पीड़ा पर मल्हम लगाकर उन्हें मुस्कान दी है। जनाना अस्पताल को लुपिन ने संस्था ने 60 पंखे दान दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंदिर संस्था एग्जास्ट फैन देगी, जबकि एक अन्य भामाशाह ने तीन कूलर दान दिए हैं। ऐसे में अस्पताल के वार्डों सहित गैलरी एवं बरामदों में भी अब हवा के झोंके मरीजों को राहत दे रहे हैं।
जनाना अस्पताल में कूलर खराब हैं तो पंखे हवा के नाम पर लोगों को चिढ़ाते नजर आते हैं। इस पीड़ा को पत्रिका ने लगातार प्रकाशित किया। खास बात यह है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को राहत देने के बजाय गैलरी एवं बरामदे में लगे पंखों के कनेक्शन तक काट दिए। इससे मरीजों की पीड़ा और बढ़ गई। पत्रिका में खबरें प्रकाशित होने के बाद लुपिन एवं स्वास्थ्य मंदिर संस्था ने आगे आकर मरीजों की इस पीड़ा को दूर करने का बीड़ा उठाया। लुपिन संस्था एवं स्वास्थ्य मंदिर संस्था ने अस्पताल प्रशासन को पंखे उपलब्ध कराए हैं। अब मरीजों को उसम भरी भीषण गर्मी से निजात मिल मिल रही है।
पंखे देने लगे हवा, कूलर भी कर रहे कूल

जनाना अस्पताल को लुपिन संस्था की ओर से उपलब्ध कराए पंखे वार्डों में चलने लगे हैं। इससे मरीजों को राहत मिली है। वार्डों सहित अन्य स्थानों पर नए पंखे लगने का काम शुरू हो गया है। साथ ही खराब पड़े पंखों की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। इसके लिए लुपिन संस्था की ओर से आधा दर्जन मैकेनिक इस काम के लिए लगाए गए हैं। अस्पताल में ज्यादातर पंखे अब सही हो गए। साथ ही नए पंखे भी दौडऩे लगे हैं। इससे मरीजों को भीषण गर्मी में खासी राहत मिली है। बुधवार को जनाना अस्पताल के गायनी वार्ड एवं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में पंखे चलने लग गए। इससे मरीजों को खासी राहत मिली। अन्य वार्डों के साथ गैलरी-बरामदों में भी देर शाम पंखे चालू कर दिए गए।
प्रदेश महामंत्री ने भेंट किए कूलर

जनाना अस्पताल में गर्मी की पीर से आहत मरीजों को भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भी राहत दी है। बुधवार को शर्मा ने जनाना अस्पताल पहुंचकर मरीजों को ठंडी हवा के लिए 3 कूलर भेंट किए। उन्होंने कहा कि पत्रिका में मरीजों की पीड़ा पढ़कर गर्मी से निजात दिलाने के लिए तीन कूलर भेंट किए हैं। शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘सेवा ही संगठनÓ के तहत जनाना अस्पताल को तीन कूलर भेंट किए गए। प्रदेश महामंत्री शर्मा ने जनाना हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की। श्री शर्मा ने चिकित्सा अधिकारी को आश्वस्त किया कि किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा हर संभव मदद के लिए तैया है। इस दौरान जिला महामंत्री भगवान दास शर्मा, संभाग मीडिया प्रभारी शैलेष कौशिक, जिला प्रवक्ता नरेश सेन, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, लाखन पहलवान, जगत गुर्जर, दीपू पंडित, टुंडा पहलवान एवं लल्लू पहलवान आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bharatpur / आखिर भामाशाहों न लौटाई मरीजों की मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.